ETV Bharat / state

मुंगेर में शराब तस्कर के घर से कट्टा, चोरी की बाइक व 15 लीटर शराब बरामद, आरोपित फरार - Munger police operation

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 4:30 PM IST

मुंगेर
मुंगेर

Munger police operation आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब, हथियार तस्करी, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके बावजूद भी अपराधी तत्व के लोग गैर कानूनी हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मुंगेर में पुलिस ने कट्टा, शराब और चोरी की बाइक बरामद की. पढ़ें, विस्तार से.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला के धरहरा में लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस ने टाड़ा विरोजपुर गांव से एक घर से एक कट्टा, चोरी की बाइक के साथ 15 लीटर महुआ शराब बरामद की है. छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित युवक फरार हो गया. पुलिस फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विरोजपुर गांव में महुआ शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद छापेमारी की गयी.

"गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के टाड़ा विरोजपुर गांव में महुआ शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आलोक में लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के टाडा विरोजपुर गांव के सहदेव यादव के घर पर छापेमारी की गई. सहदेव यादव के घर से एक देसी कट्टा, चोरी की एक बाइक के साथ 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी."- सोनू कुमार, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष

अपराधियों पर पुलिस की नजरः थानाध्यक्ष ने बताया कि सहदेव यादव का पुत्र संजीत यादव भी बहुत दिनों से शराब तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधी तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

मुंगेर में 13 मई को मतदानः बता दें कि लोकसभा चुनाव की तिथि का ऐलान हो चुका है. देश में इस बार भी 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी, 4 जून को नतीजे आएंगे. बिहार में इस बार भी पहले की तरह 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. मुंगेर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः हवेली खड़गपुर पुलिस का नक्सल प्रभावित इलाके में फ्लैग मार्च, आमजनों के बीच विश्वास जगाने का प्रयास

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में जमीन खोदा तो निकलने लगी शराब, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Liquor Recovered In Munger

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.