ETV Bharat / state

छोटू मर्डर केस: पत्नी ने लगाया काठीटांड़ के मिंटू पर हत्या का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस - Chhotu murder case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 10:23 PM IST

Police investigating Chhotu murder case. रांची में अपराधियों ने भले बाजार में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. छोटू मर्डर केस की जांच में पुलिस जुट गयी है. वहीं पत्नी ने काठीटांड़ के मिंटू नामक शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है.

Police investigating Chhotu murder case of Ranchi
रांची के छोटू मर्डर केस की जांच में पुलिस

रांचीः राजधानी के मेन रोड में हुए छोटू मर्डर केस में पुलिस हत्यारों का सुराग पाने की कोशिश में लगी हुई है. पुलिस की जांच में आपसी रंजिश में ही छोटू की हत्या की बात सामने आयी है. छोटू झारखंड के गढ़वा का शातिर अपराधी है, उस पर हत्या के कई मामले भी दर्ज हैं.

पत्नी ने बताया कौन हैं हत्यारे

छोटू की हत्या के वक्त उनकी पत्नी सलमा भी मौजूद थीं. सलमा का दावा है कि उन्होंने हत्यारों की पहचान कर ली है. सलमा का आरोप है कि काठीटांड़ निवासी मिंटू ने ही उसके पति छोटू की गोली मारकर हत्या की है, उनके साथ एक अन्य युवक इरशाद भी शामिल है. सलमा ने पुलिस को बताया कि मिंटू उनके पति के साथ काम करता था. कुछ दिन पहले गढ़वा में बस स्टैंड के ठेके को लेकर दोनों में विवाद हुआ था.

छोटू की पत्नी सलमा ने बताया कि दोनों में विवाद के बाद मिंटू उनके पति से अलग हो गया था हालांकि दोनों के बीच विवाद फिर भी कायम रहा. सलमा का आरोप है कि मिंटू ने ही उनके पति को मारा है. इधर, सलमा के बयान के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि गढ़वा बस स्टैंड में कब्जे को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा.

संदेह के घेरे में गढ़वा का सुहैल खान

पुलिस को जांच में यह भी जानकारी मिली है कि गढ़वा बस स्टैंड में छोटू का ठेका चल रहा था. इसको लेकर छोटू का गुट दो भाग में बंट चुका था. छोटू से अलग होकर सुहैल खान ने अपना नया गुट तैयार कर लिया था. वह भी बस स्टैंड पर अपना कब्जा जमाना चाहता था. इसको लेकर भी छोटू और सुहैल के बीच विवाद भी चल रहा था.

कुख्यात अपराधकर्मी रहा है छोटू उर्फ रंगसाज

रांची के मेन रोड में मारा गया छोटू उर्फ रंगसाज गढ़वा में वर्ष 2000 से ही आपराधिक गतिविधि में संलिप्त रहा है. 2009 में वह भी जेल भी गया. पिछले सात वर्षों से कई मामलों में फरार चल रहा था. छोटू रंगसाज पर गढ़वा के अलावा पलामू, रांची और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के साथ साथ रायपुर में भी मामले दर्ज हैं. छोटू रंगसाज पर एकरार खां, इलाही खां, जटू खां सहित सात लोगों की हत्या के मामले सहित लूट और डकैती के दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. कई मामलों में वह बरी भी हो चुका है.

एसएसपी ने लिया जायजा

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों के बारे में सुराग हासिल हुआ है. उनकी गिरफ्तरी के लिए टीम लगातार रेड कर रही है. एसएसपी शनिवार की रात घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश भी की.

इसे भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, पत्नी के साथ खरीदारी कर रहे युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत - Criminals shot one person in Ranchi

इसे भी पढे़ं- अपराधियों ने मॉडल स्टेशन निर्माण कार्य स्थल पर की फायरिंग, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल - Firing near Latehar Railway Station

इसे भी पढ़ें- पलामू में फायरिंगः अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस - Criminals shot Mukhiya in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.