ETV Bharat / state

अपराधियों ने मॉडल स्टेशन निर्माण कार्य स्थल पर की फायरिंग, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल - Firing near Latehar Railway Station

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 5:35 PM IST

Firing near Latehar Railway Station. लातेहार रेलवे स्टेशन के पास मॉडल स्टेशन निर्माण कार्य स्थल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. वारदात के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

Firing near Latehar Railway Station
Firing near Latehar Railway Station

लातेहार: रेलवे स्टेशन के पास मॉडल स्टेशन निर्माण कार्य स्थल पर अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग किया. हालांकि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. अपराधियों ने फायरिंग करने के बाद काम बंद करने की भी चेतावनी दी है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के तहत लातेहार रेलवे स्टेशन को भी मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य आरंभ किया गया है. इसी योजना के तहत नवनिर्मित स्टेशन भवन के बगल में मिट्टी लेबलिंग और नाली निर्माण का कार्य चल रहा है. शनिवार दोपहर अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी निर्माण स्थल पर पहुंचे और हवाई फायरिंग करने लगे. अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को चेतावनी दी कि निर्माण कार्य को तत्काल बंद करें. उसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. दिनदहाड़े फायरिंग होने की घटना के बाद अफरा तफरी माहौल बन गया.

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीम

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर तत्काल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी. कार्यस्थल पर काम कर रहे मजदूरों से पुलिस ने पूछताछ कर रही है. मजदूरों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. मजदूरों ने पुलिस को बताया कि अपराधी कार्य स्थल पर पहुंचे और काम बंद करने की धमकी दी. इसके साथ साथ हवाई फायरिंग आरंभ कर दी. थोड़ी देर में अपराधी वहां से फरार भी हो गए. मजदूरों से बयान लेने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी तेज कर दी गई है.

आरपीएफ बैरक से 50 से 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना

जिस स्थान पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की है, वह आरपीएफ के बैरक से मात्र 50 से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. स्टेशन के बगल में रहने के कारण यहां चहल-पहल भी बना रहता है. अपराधियों के द्वारा इस स्थान पर आकर फायरिंग किए जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. सूत्रों की मानें तो अपराधियों के द्वारा रंगदारी वसूलने की मंशा से इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस का दावा जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी

घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके को सील कर छापामारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, पत्नी के साथ खरीदारी कर रहे युवक को मारी गोली

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल! आउटसोर्सिंग में बमबाजी-गोलीबारी मामले में 500 नामजद एफआईआर और गिरफ्तारी सिर्फ 5 की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.