ETV Bharat / state

हल्द्वानी में स्पा सेंटर के आड़ में जिस्मफरोशी, 3 नेपाली मूल की महिलाएं समेत 6 गिरफ्तार - SEX Racket in Haldwani

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 12:01 PM IST

Police Exposed Prostitution Under Guise of Spa Center in Haldwani
हल्द्वानी में स्पा सेंटर के आड़ में देह व्यापार

Spa Center Sex Racket in Haldwani हल्द्वानी में स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. जहां स्पा सेंटर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल है. वहीं, स्पा संचालक फरार बताया जा रहा है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधा का खुलासा हुआ है. जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और हल्द्वानी पुलिस ने नेपाली मूल की तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिस्मफरोशी का धंधा करने के मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर को सील भी कर दिया है.

स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा: नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गलत गतिविधियों को लेकर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और हल्द्वानी पुलिस की टीम ने मुखबिर के सूचना पर नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी की. जहां पर अनैतिक व्यापार का काम चल रहा था.

स्पा सेंटर से 3 महिला और 3 पुरुष गिरफ्तार: एसएसपी मीणा ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर पर दबिश दी गई. जहां छापेमारी के दौरान 3 महिला और 3 पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में भी मिले. वहीं, हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है.

स्पा सेंटर का संचालक फाजिल फरार: पुलिस की मानें तो मौके से स्पा सेंटर का संचालक फाजिल फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है. पूरे मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि देह व्यापार में शामिल तीनों महिलाएं नेपाली मूल की हैं, जिनके सत्यापन के कार्रवाई की जा रही है.

स्पा सेंटर संचालकों को सख्त चेतावनी: एसएसपी मीणा ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि काफी दिन से स्पा सेंटर के आड़ में महिलाओं से अनैतिक व्यापार कराया जा रहा है, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने शहर के सभी स्पा सेंटर को चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस और स्पा सेंटर के आड़ में अवैध गतिविधियों करने पर स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Mar 31, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.