ETV Bharat / state

पटना के पत्रकार नगर में फायरिंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे के अंदर आरोपी को पिस्टल और बुलेट के साथ दबोचा - Accused Caught By Patna Police

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 7:32 PM IST

Accused Caught By Patna Police
पटना के पत्रकार नगर में फायरिंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Accused Caught By Patna Police: पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बुद्धा डेंटल कॉलेज के पास देर रात फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से एक बाइक, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं, जिसके कारण आए दिन किसी ना किसी की हत्या हो रही है. अभी हाल ही के दिनों में शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक में अपराधियों ने सोना चांदी की दुकान में लूट के दौरान कई राउंड फायरिंग की थी. पुलिस इस मामले की जांच ही कर रही थी कि गुरुवार देर रात पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक व्यक्ति द्वारा दनादन फायरिंग कर दी गई.

12 घंटे के अंदर गिरफ्तार: जैसे ही मामले की सूचना पत्रकार नगर थाने की पुलिस को मिली, पुलिस ने आवेदन के आधार पर थाने में कांड दर्ज किया गया और इसकी तहकीकात शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले युवक संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, उसके पास से बाइक, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद कर लिया.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज: बता दें कि पत्रकार नगर थाने में धारा 341/307/504 एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके पत्रकार नगर थाने की पुलिस द्वारा टीम गठित कर इसकी जांच की गई तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया. इस आधार पर फायरिंग करने वाले बुलेट सवार अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी संतोष कुमार सिंह बुद्धा डेंटल कॉलेज के पास रहता है तथा वह मूल रूप से एकौना थाना पुनपुन जिला पटना का रहने वाला है.

"पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बुद्धा डेंटल कॉलेज के पास देर रात फायरिंग की गई थी. जहां सूरज कुमार नामक व्यक्ति से किसी बात को लेकर अपराधी का झड़प हो गया था. जिसके बाद युवक ने फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा टीम गठित कर मामले की तहकीकात की गई. जिसके बाद फायरिंग करने वाले आरोपी को एक बाइक, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया." - स्वीटी सहरावत, एएसपी, सदर पटना

इसे भी पढ़े- पटना के पुनाईचक सब्जी मंडी में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने दुकानदार समेत 3 लोगों को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.