ETV Bharat / state

हथियारों की तस्करी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद - weapons smuggler arrested

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 6:06 PM IST

weapons smuggler arrested
weapons smuggler arrested

Accused of smuggling weapons arrested: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर पहले से कई मामले दर्ज पाए गए हैं.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सर्विलांस टीम की सहायता से अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दो पिस्तौल, चार देसी तमंचे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस जानकारी जुटा रही है कि कहीं इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के लिए तो नहीं किया जा रहा था. सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को सूरजपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान जिला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला गांव निवासी लोकेश के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-पति-पत्नी की शातिर जोड़ी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

वह मूल रूप से जिला अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव गंगरौल का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर जनपद अलीगढ़ स्टेशन के पास से एक व्यक्ति से यह अवैध असलहा खरीद कर लाया है और इनको नोएडा, दिल्ली व एनसीआर में अच्छी कीमत पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था. वह पहले भी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है और उसके खिलाफ अलीगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा के इस होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपी, छुड़ाईं गई नाबालिग लड़कियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.