ETV Bharat / state

पति-पत्नी की शातिर जोड़ी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला - delhi theft case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 3:55 PM IST

पति-पत्नी की शातिर जोड़ी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पति-पत्नी की शातिर जोड़ी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की टीम ने पति-पत्नी की शातिर जोड़ी को गिरफ्तार किया है. इन पर दिल्ली के थाने में कुल 30 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल पहुंचा दिया है.

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना पुलिस ने पति-पत्नी की ऐसी शातिर जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस के अनुसार अब तक इन दोनों ने मिलकर 30 से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी का नाम प्रशांत और मनिंदर कौर है. पुलिस ने बताया कि पति पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, पत्नी पर सात मामले दर्ज हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले ही विकासपुरी थाना इलाके में एक स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी तब पुलिस को यह कतई अंदाजा नहीं था कि जिन दो अपराधियों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वह कोई और नहीं बल्कि पति-पत्नी है.

पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो वारदात वाली जगह और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया. तब पुलिस के लिए भी वह फुटेज किसी हैरानी से कम नहीं थी. जब पुलिस को इस बात का पता चला की चोरी करने वाले में एक औरत शामिल है. फिर पुलिस ने टेक्निकल इंटेलिजेंस के साथ-साथ लोकल इनफार्मर की मदद से पहले आरोपी महिला को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर उसके पति को गिरफ्तार किया.

बता दें, यह लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाके में चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस ने चोरी किया हुआ स्कूटी बरामद कर लिया है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से दो मामले फिलहाल सुलझाए गए हैं, दोनों पति-पत्नी को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.