ETV Bharat / state

आज दौसा में पीएम मोदी का रोड शो, ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें एडवाइजरी - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 6:38 AM IST

PM Modi Road Show in Dausa
PM Modi Road Show in Dausa

PM Modi Road Show in Dausa, पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में रोड शो करेंगे. वहीं, पीएम के रोड शो के दौरान लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वाहनों का रूट परिवर्तित किया गया है.

दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार (12 अप्रैल) को दौसा जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसे लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, रोड शो के दौरान लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए वाहनों का रूट बदला गया है. ऐसे में पीएम के रोड शो के चलते दौसा शहर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दौसा शहर के गांधी सर्किल से गुप्तेश्वर रोड तक भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. इस दौरान जनसंघ के समय के कार्यकर्ता गोर्धन बढ़ेरा से भी प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे. वहीं, पीएम के रोड शो को देखते हुए दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने जिला यातायात पुलिस को रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - करौली से पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली LIVE - PM MODI RALLY

यहां जानें परिवर्तित रूट के बारे में : एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि दौसा शहर में पीएम के रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए आगरा, भरतपुर और सिकंदरा से जयपुर जाने वाले वाहनों को भांडरेज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से होते हुए बड़कापाड़ा, कोथून होते हुए जयपुर जाना होगा. वहीं, जयपुर से आगरा, भरतपुर, सिकंदरा जाने वाले वाहनों को कोथून, बड़कापाड़ा, भांडारेज होते हुए सिकंदरा भरतपुर के लिए जाना होगा.

इसके अलावा जिन वाहनों को दिल्ली, मनोहरपुर की तरफ से आगरा, भरतपुर या लालसोट जाना है. उन्हें जयपुर, कोथून होते हुए बड़कापाड़ा, लालसोट, भांडारेज, महुवा से भरतपुर जाएंगे. इसी प्रकार जिन वाहनों को लालसोट से मनोहरपुर जाना है. उन्हें कोथून जयपुर होते हुए मनोहरपुर जाना होगा. साथ ही जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को नेशनल हाइवे 8 का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

PM Modi Road Show in Dausa
PM Modi Road Show in Dausa

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म देने और झूठ-लूट की दुकान खोलने का काम किया-भजनलाल शर्मा - Bhajan Lal Sharma Targets Congress

रोड शो में आने वाले वाहनों को मिलेगी अनुमति : हालांकि, हाईवे से सामान्य वाहनों का ही रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में पीएम के रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों को दौसा शहर में आने की अनुमति मिलेगी, लेकिन रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों के लिए शहर से बाहरी क्षेत्र में पार्किंग बनाने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. इसके लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है.

Last Updated :Apr 12, 2024, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.