ETV Bharat / state

पीएम मोदी एमपी के झाबुआ पहुंचे, दी 7550 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:31 AM IST

Updated : Feb 12, 2024, 8:26 AM IST

Modi in jhabua mp : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे. पीएम ने यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और जनजातीय महासम्मेलन में शामिल हुए.

Modi in jhabua mp
पीएम मोदी आज एमपी के झाबुआ में

भोपाल. प्रधानमंत्री मोदी (Pm modi) ने रविवार को झाबुआ (jhabua mp) में 7550 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वे रथ पर सवार होकर जनजातीय महासम्मेलन में पहुंचे. यहां उनका स्वागत आदिवासी जैकेट पहनाकर किया गया. पीएम मोदी ने क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा उन्होंने रेल, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 का भी शंखनाद किया.

कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ (Modi in jhabua mp) में आयोजित कार्यक्रम में कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं. इनमें रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखना भी शामिल है. इन स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना (amrit bharat station yojna) के अंतर्गत किया जाएगा. राष्ट्र को समर्पित रेल परियोजनाओं में इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अतिरिक्त इटारसी-यार्ड रीमॉडलिंग के साथ उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर और बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन को भी इसमें रखा गया है.

जलापूर्ति और पेयजल संबंधी अनेकों योजनाएं

मध्य प्रदेश में जलापूर्ति और पेयजल प्रबंधन को और सशक्त करने के लिए 'तलवाड़ा परियोजना' भी शुरू की जा रही है. यह धार और रतलाम के एक हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना है. इसके अलावा अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 के तहत 14 शहरी जलापूर्ति योजनाएं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में 50 हजार से अधिक शहरी परिवारों को लाभान्वित कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए 'नल जल योजना' (nal jal yojna) भी शुरू की, जिससे लगभग 11 हजार घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा.


3275 करोड़ सड़क विकास पर होंगे खर्च

प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) ने मध्य प्रदेश में 3275 करोड़ से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं. इसमें एनएच-47 के (हरदा-तेमगांव), 30 किलोमीटर तक हरदा-बैतूल (पैकेज-I) को चार लेन का बनाना, एनएच-752 डी का उज्जैन देवास खंड, एनएच-47 के इंदौर-गुजरात एमपी सीमा खंड को चार लेन (16 किमी) और एनएच-47 के चिचोली-बैतूल (पैकेज-III) हरदा-बैतूल को चार लेन और एनएच-552जी का उज्जैन झालावाड़ खंड शामिल है. इन परियोजनाओं से सड़क संपर्क में सुधार होगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास और तेज होगा.

Read more -

दो लाख महिलाओं को आहार अनुदान योजना का लाभ

प्रधानमंत्री मोदी ने इस आदिवासी महाकुंभ के दौरान लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना की मासिक किस्त का वितरण किया. इस योजना में मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जन जातियों की महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए 1500 रु प्रति माह अलग से प्रदान किए जाते हैं.

अन्य परियोजनाएं जिनका हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपशिष्ट डंपसाइट उपचार परियोजना, 7 विद्युत सब स्टेशन जैसी अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास.
  • झाबुआ में 'सीएम राइज स्कूल' का शिलान्यास.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित किए. इससे लोगों को उनकी जमीन के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध हो जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रु की राशि जारी की.
Last Updated : Feb 12, 2024, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.