ETV Bharat / state

यूपी के खिलाड़ियों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम का करेंगे शुभारंभ, जानिए खासियत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 7:27 AM IST

पीएम मोदी 22 फरवरी को वाराणसी आ रहे हैं. वह दो दिन रहेंगे. इस दौरान करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने के साथ खिलाड़ियों (Varanas stadium inaugurated) को भी बड़ा तोहफा देंगे.

Varanas stadium inaugurated
Varanas stadium inaugurated

Varanas stadium inaugurated

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं. काशी में प्रधानमंत्री का यह 44वां दौरा है. पीएम मोदी इसके पहले दिसंबर के महीने में आए थे. उस दौरान भी पीएम मोदी ने 19000 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात दी थी. इस बार भी 14000 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात देने वाले हैं. लोकार्पण की लिस्ट में एक ऐसा प्रोजेक्ट भी शामिल है जो न सिर्फ पूर्वांचल बल्कि यूपी के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा साबित होगा. तीन अलग-अलग फेज में तैयार हो रहे 450 करोड़ रुपए की लागत वाले सिगरा स्थित मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम के पहले फेज का लोकार्पण भी पीएम करेंगे. पहले फेज में खिलाड़ियों के लिए मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 14000 स्क्वायर मीटर में बनकर तैयार है.

पहले चरण का काम खत्म होने के कगार पर : वाराणसी में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम बहुत लंबे वक्त से खिलाड़ियों के लिए एकलौता स्पोर्ट्स स्टेडियम हुआ करता था, लेकिन लगभग 2 साल पहले इसके रिनोवेशन के काम की शुरुआत की गई. 2022 में इसके रिनोवेशन की शुरुआत हुई और 2023 खत्म होने के साथ ही फर्स्ट पेज का काम भी फाइनल हो चला है. यही वजह है कि पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम समेत तमाम सुविधाओं की शुरुआत अपने 22 और 23 फरवरी के दौरे पर करने वाले हैं.

मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम
मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम

खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी : वाराणसी स्मार्ट सिटी और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर तैयार हुए इस अद्भुत स्टेडियम को बाहर से देखने से ही किसी इंटरनेशनल स्टेडियम जैसा अहसास साफ तौर पर होने लगता है. सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस किया गया है. यह पूरे सूबे के खिलाड़ियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.

ये हैं सुविधाएं : प्रोजेक्ट 450 करोड़ का है. यह तीन फेज में पूरा होना है. पहले चरण का काम 93 करोड़ रुपए से ज्यादा का है जो पूर्ण हो चुका है. स्टेडियम के पहले चरण में इंटरनेशनल कंपटीशन हाल, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कंपलेक्स 14000 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है. मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स हाल, कंपटीशन एरिया, कम्युनिटी स्पोर्ट्स एरिया, ओलंपिक स्विमिंग पुल, बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूम, मीडिया रूम, जिम रेस्टोरेंट, वीआईपी गैलरी और कार पार्किंग के साथ ही अन्य सर्विसेज की सुविधा से लैस पहले चरण का काम पूर्ण हो चुका है.

मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम
मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम

अभी दूसरे और तीसरे चरण का काम बाकी : पहले चरण को पूर्ण होने में लगभग 1 साल से ज्यादा का वक्त लगा है, जबकि अभी दूसरा और तीसरे चरण का काम भी बाकी है. इस बारे में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस केंद्र के खुलने के बाद नेशनल इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को अब इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. हरियाणा दिल्ली और केरल की तर्ज पर खेल के क्षेत्र में पूर्वांचल को भी मजबूती मिलेगी. खेलो इंडिया के तहत नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस प्लान के साथ खुल रहे इस स्पोर्ट्स स्टेडियम के पूरे प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद खिलाड़ियों का सपना बनारस में ही सच हो सकेगा.

मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम
मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम



सबसे बड़ी बात यह है कि पहले फेस के बाद सेकंड और थर्ड फेज में क्रिकेट फुटबॉल का मैदान भी तैयार होगा. लॉन टेनिस के कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, कबड्डी का ग्राउंड और इसके साथ ही मैदान में रनिंग और वाकिंग ट्रैक भी बनाए जा रहे हैं. यह तीन हिस्सों में तैयार हो रहा है. यह स्टेडियम स्पोर्ट्स कम्युनिटी सेंटर में 20 इंडोर खेलों की सुविधा के साथ लैस होगा. एक एरिया में इंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल है , यह बनकर तैयार है. खेल प्रतियोगिताओं के लिए अलग से जगह होगी तीन चरणों में पहले चरण का काम मल्टी स्टोरी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के तौर पर तैयार होना था. पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होना है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी वाराणसी दौरा, शहर में 2 दिन नहीं कटेगी बिजली, सड़कों पर नहीं नजर आएंगे गड्ढे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.