ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में दिग्गजों का दौरा, इस दिन पीएम मोदी भरेंगे हुंकार - PM Modi Dhamtari visit

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 20, 2024, 9:53 PM IST

PM Modi Dhamtari visit
धमतरी में पीएम मोदी

धमतरी में 23 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा है. बीजेपी की ओर से पीएम की सभा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जिलेवासियों में पीएम की सभा को लेकर खासा उत्साह है.

धमतरी में पीएम मोदी का दौरा

धमतरी: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच धमतरी में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां की जा रही है. जिले में 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से लगभग पूरी की जा चुकी है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिलेवासियों में खासा उत्साह है. वहीं, पीएम की सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.

स्थानीय युवाओं में दिखा खासा उत्साह: दरअसल, धमतरी के श्यामतराई स्थित मैदान को सभा स्थल के लिए चुना गया है. सभा स्थल पर एसपीजी की सुरक्षा में डोम बनाए जा रहे हैं. समतलीकरण किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्थाएं की गई है. इस सभा की जिम्मेदारी बीजेपी के आला अधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी संभाल रहे हैं. इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ का लक्ष्य रखा गया है. इस सभा में महासमुंद और कांकेर दोनों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. स्थानीय युवाओं में पीएम के दौरे को लेकर खासा उत्साह है.

कार्यकर्ताओं में दिखा खासा उत्साह: पीएम की सभा को लेकर पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि, "बड़े ही गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री धमतरी आ रहे हैं. टीवी और समाचारों में मोदी जी को देखा और सुना करते थे. 23 अप्रैल को सामने से देखने का मौका मिल रहा है. आज सभी बहनें खुश हैं कि उनका भाई खुद आ रहा है. मोदी जी ने महिलाओं के लिए अनेक काम किए हैं, जिससे आज देश की महिलाएं काफी खुश हैं." वहीं, इस बारे में पूर्व विधायक लाभचंद बाफना का कहना है कि, "मोदी जी के आने से निश्चित ही फायदा होगा, कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

दूसरी बार धमतरी आएंगे पीएम मोदी: बता दें कि धमतरी में होने वाले पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जिले के श्यामतराई में विशाल डोम पीएम की सभा के लिए तैयार किया जा रहा है. पार्किंग, हेलीपैड समेत तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 1 लाख की संख्या में भीड़ इकट्ठा करने के लक्ष्य रखा गया है. पीएम मोदी का यह धमतरी में दूसरी बार आगमन है. इससे पहले साल 2014 में पीएम एकलव्य खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किए थे.

पीएम मोदी के आर्मी पोस्टर पर रायपुर में विवाद, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर अनदेखी का लगाया आरोप - Controversy On PM Modi Poster
मोदी साहू समाज के प्रतिनिधि, कांग्रेस के साहू कार्ड पर विजय बघेल का जवाब - Durg BJP Candidate Vijay Baghel
सुप्रिया श्रीनेत का पीएम मोदी पर तंज, कहा-''56 इंच की छाती वाले मोदी का दिल चूहे के बराबर है'' - Supriya Shrinet Attack On Pm Modi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.