ETV Bharat / state

फोटोग्राफर बने पीएम मोदी, कैमरे में कैद की हिमाचल की हसीन वादियां, देवभूमि के साथ बताया गहरा रिश्ता - PM Modi Himachal Photo Shoot

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 7:19 PM IST

Updated : May 24, 2024, 7:34 PM IST

PM Modi captured the beautiful valleys of Himachal: चुनावी दौरे से लौटते वक्त पीएम मोदी ने हिमाचल की पाहड़ियों और प्राकृतिक सौंदर्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया. साथ ही इसकी एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने हिमाचल के साथ अपने मजबूत रिश्ते का भी जिक्र किया है. पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi
फोटोग्राफर बनें पीएम मोदी (PM Modi Social Media Post)

मंडी: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व भर में जाना जाता है. हालांकि, इन दिनों हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के दंगल का अखाड़ा बना हुआ है. जिसको लेकर प्रदेश की सियासत इन दिनों काफी गरम है. आज चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों पर जमकर बरसे. वहीं, हिमाचल से लौटते वक्त पीएम मोदी यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने और अपने कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सकें.

पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और कई बार हिमाचल की यात्रा कर चुके हैं. वहीं, आज नाहन और मंडी में रैली करने के बाद पीएम मोदी लौटने से पहले हिमाचल की पहाड़ियों को खूब निहारा. वहीं, हिमाचल की प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर पीएम मोदी अभिभूत नजर आए. इस दौरान देवभूमि की सुंदर पहाड़ियों और मनोरम दृश्य को कैमरे में कैद करने से पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाएं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में हिमाचल की सुंदर दृश्य को अपनी कैमरे में कैद करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. जो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इसके साथ पीएम मोदी ने इस वीडियो को लेकर एक पोस्ट किया, जिससे हिमाचल के साथ उनका लगाव साफ नजर आ रहा है.

पीएम मोदी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "दर्शनीय हिमाचल प्रदेश! व्यस्त चुनाव प्रचार के बीच, मैं सुंदर प्राकृतिक परिवेश की कुछ झलकियां कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सका. यहां हिमाचल में होने से यहां की मेरी पिछली यात्राओं की कई यादें ताजा हो गईं. इस राज्य से मेरा रिश्ता बहुत मजबूत है".

ये भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, यहां जानें से पहले कर लें ये काम

Last Updated : May 24, 2024, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.