ETV Bharat / state

चाईबासा में पीएलएफआई उग्रवादियों का उत्पात, तालाब निर्माण कार्य में लगे पोकलेन को किया आग के हवाले, बैनर लगाकर ली जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 12:50 PM IST

PLFI Naxalites set fire to Poklane
PLFI Naxalites set fire to Poklane

PLFI Naxalites set fire to Poklane in chaibasa. चाईबासा में तालाब निर्माण में लगे पोकलेन को पीएलएफआई उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. उग्रवादियों ने घटनास्थल पर एक बैनर लगाकर धमकी भी दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चाईबासा: जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने तालाब निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में आग लगा दी. घटना रविवार आधी रात की बतायी जा रही है. घटना के बाद मजदूरों में दहशत है. वे निर्माण स्थल से डरकर भाग गये हैं.

जानकारी के अनुसार, पीएलएफआई उग्रवादियों का एक समूह तालाब निर्माण स्थल पर पहुंचा और पोकलेन में आग लगा दी. इससे पोकलेन पूरी तरह जल गया है. पोकलेन मशीन में आग लगाए जाने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सोमवार सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

नक्सलियों ने बैनर छोड़ दी धमकी

पोकलेन जलाने के बाद पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटना स्थल पर एक बैनर भी छोड़ा है. इस बैनर के जरिए पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटना की जिम्मेदारी ली है. जिसमें लिखा है कि ''संगठन से संपर्क किए बिना कोई भी काम किया गया तो फौजी कार्रवाई करेगी.'' इस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं. तालाब निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी भाग गये हैं. घटना को लेकर एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. तालाब निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में आग लगाई गई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मानें तो मामला लेवी से जुड़ा है. लेवी मांगने के लिए ही पीएलएफआई उग्रवादियों ने पोकलेन में आग लगाई है और फिर बैनर लगाया है. इस क्षेत्र में काम करने के नाम पर चाहे भाकपा माओवादी हो या पीएलएफआई उग्रवादी संगठन, दोनों लेवी चाहते हैं. लेवी नहीं देने के कारण पहले भी संगठन द्वारा निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों को आग के हवाले किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, कोयला ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को किया क्षतिग्रस्त, चालकों को भी पीटा

यह भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी बरामदः जवानों ने ध्वस्त किये नक्सलियों के कैंप, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें: चुनाव पूर्व नक्सलियों के खिलाफ अभियान, आईईडी बम को निष्क्रिय करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

Last Updated :Feb 19, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.