ETV Bharat / state

पांच दिन से दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का सर्वर ठप, नहीं बन पा रहे लाइसेंस

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2024, 10:19 PM IST

Delhi Transport Department: दिल्ली वालों को ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर परिवहन से जुड़े कागजात बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते पांच दिन से दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट का सर्वर ठप है. मंगलवार को शुरू होने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट का सर्वर न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं. बृहस्पतिवार से यह समस्या आ रही है. लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों पर पहुंचे लोगों को मंगलवार को आने के लिए बोल दिया गया. संभवतः मंगलवार को वेबसाइट ठीक हो सकती है.

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में रोजना सैकड़ों लोग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं. सर्वर न चलने के कारण लोग लाइसेंस के लिए आवेदन तक नहीं कर पा रहे हैं. लोगों को वेबसाइट चलने का इंतजार है. क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे लोगों से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मंगलवार तक वेबसाइट के शुरू होने की संभावना जताई है. इसके बाद ही लोगों का काम हो सकेगा. वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः नोएडा: डांस करते-करते हुई युवक की मौत, वजह जानने में जुटी पुलिस

सराय काले खां में लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचे रोहित के मुताबिक, लाइसेंस बनवाने के लिए उन्हें टेस्ट देना था, इसके लिए उन्होंने छुट्टी ली हुई थी. लेकिन सर्वर न चलने के कारण उनका टेस्ट नहीं हो सका अब उन्हें फिर से छुट्टी लेकर आना पड़ेगा. रोहित की तरह सैकड़ों लोगों को परेशानी हो रही है. उन्हें फिर से छुट्टी लेकर टेस्ट देने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के क्षेत्रीय कार्यालय में जाना होगा. इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी खामी के चलते सर्वर नहीं काम कर रहा है. जल्द सर्वर ठीक हो जाएगा. इसके बाद लोगों का काम भी होना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकरफिर MCD की बैठक में हंगामा, बैठक कल तक के लिए स्थगित

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट का सर्वर न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं. बृहस्पतिवार से यह समस्या आ रही है. लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों पर पहुंचे लोगों को मंगलवार को आने के लिए बोल दिया गया. संभवतः मंगलवार को वेबसाइट ठीक हो सकती है.

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में रोजना सैकड़ों लोग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं. सर्वर न चलने के कारण लोग लाइसेंस के लिए आवेदन तक नहीं कर पा रहे हैं. लोगों को वेबसाइट चलने का इंतजार है. क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे लोगों से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मंगलवार तक वेबसाइट के शुरू होने की संभावना जताई है. इसके बाद ही लोगों का काम हो सकेगा. वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः नोएडा: डांस करते-करते हुई युवक की मौत, वजह जानने में जुटी पुलिस

सराय काले खां में लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचे रोहित के मुताबिक, लाइसेंस बनवाने के लिए उन्हें टेस्ट देना था, इसके लिए उन्होंने छुट्टी ली हुई थी. लेकिन सर्वर न चलने के कारण उनका टेस्ट नहीं हो सका अब उन्हें फिर से छुट्टी लेकर आना पड़ेगा. रोहित की तरह सैकड़ों लोगों को परेशानी हो रही है. उन्हें फिर से छुट्टी लेकर टेस्ट देने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के क्षेत्रीय कार्यालय में जाना होगा. इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी खामी के चलते सर्वर नहीं काम कर रहा है. जल्द सर्वर ठीक हो जाएगा. इसके बाद लोगों का काम भी होना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकरफिर MCD की बैठक में हंगामा, बैठक कल तक के लिए स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.