ETV Bharat / state

धनबाद की इस आदिवासी बस्ती के लोगों के पास नहीं है कोई रोजगार, शादियों में जुठा बर्तन उठाकर करते हैं गुजारा - Chandmari Manjhi Colony people

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 12:33 PM IST

No employment in Chandmari Manjhi Colony
No employment in Chandmari Manjhi Colony

No employment in Chandmari Manjhi Colony. धनबाद के धनसार में एक ऐसी आदिवासी बस्ती है, जहां के लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है, वे शादी समारोह में जूठा बर्तन साफ कर और कोयला बेचकर किसी तरह अपना जीविकापार्जन करते हैं.

इस आदिवासी बस्ती के लोगों के पास नहीं है कोई रोजगार

धनबाद: धनसार से सटी चांदमारी मांझी कॉलोनी, जहां करीब 150 से 200 आदिवासी परिवार रहते हैं. झारखंड बनने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि उनका जीवन सुधर जायेगा. लेकिन ये उम्मीद उनकी बस एक उम्मीद ही बनकर रह गई. आज भी यहां बसे आदिवासी परिवार के लोगों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है. यहां की आदिवासी महिलाएं शादी समारोह के दौरान पुआल उठाने का काम करती हैं.

शादी का सीजन खत्म होने के बाद लोग सिर पर टोकरियां लेकर कोयला बेचने जाते हैं. सुविधाओं की बात करें तो कॉलोनी में पीसीसी सड़क है. सभी लोग फूस के मकानों में रहते हैं.

कॉलोनी में जगह-जगह कोयले का जमाव इस बात की ओर इशारा करता है कि उनकी जिंदगी असल में कोयला बेचकर जीविकोपार्जन करने में ही गुजर जाती है. पानी को लेकर भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत ने यहां बसे लोगों का दर्द जानने की कोशिश की और उनसे बात कर उनका हाल जाना.

यहां की आदिवासी महिला शिवानी हांसदा ने कहा कि यहां बहुत समस्या है. पानी नहीं है. चारों तरफ गंदगी का अंबार है.बच्चा स्कूल पढ़ने जाता है तो मास्टर बोलता है, इतने गंदे होकर क्यों आए हो. पानी है ही नहीं तो बच्चे को कैसे नहलाकर स्कूल भेजें. हम लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है. दिनभर काम करना पड़ता है. सिर पर टोकरी रखकर बाजार में कोयला बेचना पड़ता है. कोयला बेचने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है.

शिवानी ने बताया कि शादी के सीजन में यहां की महिलाएं पार्टियों में जाती हैं और जूठा प्लेट धोने का काम करती हैं. उन्होंने कहा कि पाइप बिछा दिये गये हैं. नल भी लगा दिए गए हैं. लेकिन पानी नहीं आता.

मंगरी देवी ने कहा कि पानी और रोजगार की काफी समस्या है. हमारा कोई काम-धंधा नहीं है. हमें शादी के बाद ही प्लेट उठाने का काम मिलता है नहीं तो हम कहीं दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. आदिवासी महिला मीना ने बताया कि सरकार द्वारा मिलने वाले अनाज से घर चलता है. वहीं दिहाड़ी में कहीं भी काम कर लेते हैं.

सूर्यमुनि हांसदा ने बताया कि झारखंड बनने के बाद लगा कि हमलोगों का विकास होगा. लेकिन हमारी स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो हमें रोजगार देने की बात कही गयी थी. रोजगार तो मिला, लेकिन सभी को नहीं. कुछ लोगों को मिला और कुछ ऊपर-ऊपर ही बंट गया. यहां बसे लोग इस लोकसभा चुनाव में ऐसे ही जन प्रतिनिधि की तलाश में हैं. जो उन्हें बुनियादी सुविधाएं और रोजगार मुहैया करा सके.

यह भी पढ़ें: लातेहार के ग्रामीण करते हैं बिना हल-बैल की खेती, महुआ से होती है भरपूर आमदनी - Mahua cultivation in Latehar

यह भी पढ़ें: Women's Day Special: पताका सिलकर बेटी को पाला, अब महिलाओं को दे रही रोजगार, पति के छोड़ने के बाद अंजू देवी की बदल गई जिंदगी

यह भी पढ़ें: सांसद सहित भाजपा नेताओं की निकाली गई शवयात्रा, लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहिष्कार का एलान, रोजगार नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.