ETV Bharat / state

गिर गया खाकी का इमान, फेंके हुए पैसे उठा रही है पुलिस! जानिए क्या है पूरी कहानी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 10:42 AM IST

Police collecting money from illegal coal traders. रामगढ़ में अवैध कोयला कारोबारी धड़ल्ले से बिना डर के अपना धंधा चला रहे हैं. ये हो भी क्यों ना क्योंकि जिनके कंधे पर इसे रोकने की जिम्मेदारी वही पेट्रोलिंग पुलिस इनसे वसूली कर रही है.

patrolling-police-collecting-money-from-illegal-coal-traders-in-ramgarh
रामगढ़ में अवैध कोयला कारोबार

रामगढ़ः एक पुरानी बॉलीवुड फिल्म का एक मशहूर डायलॉग है कि 'मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता' लेकिन रामगढ़ पुलिस की करतूत बिल्कुल इसके उलट है, जिसा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रामगढ़ से रांची तक हाईवे पर खड़ी पेट्रोलिंग पुलिस अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा रोड पर फेंके गये पैसों को ये जवान उठाते नजर आ रहे हैं.

रामगढ़ थाना का हाईवे पेट्रोल गाड़ी काकेबार बाईपास के पास सड़क के किनारे खड़ी है. वीडियों में देखा जा सकता है कि पीसीआर से निकलकर एक सिपाही सड़क पर जाता है और झुक कर कुछ उठाने लगता है तभी एक-एक कर अवैध कोयला लदी मोटरसाइकिल जिस ओर से गुजरता है. वहां से सिपाही सड़क पर झुक कर पैसे उठाता है. यह सिलसिला रात के अंधेरे में नहीं है बल्कि दिन के उजाले में यह सब दिख रहा है.

अवैध कोयला के कारोबार में माफिया संलिप्त हैं. बोकारो और रामगढ़ से हजारों मोटरसाइकिल कोयला लादकर ओरमांझी थाना क्षेत्र के अवैध कोयला डिपो में जाती है. ये तस्वीरें बयां कर रही हैं रोजाना रजरप्पा और रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी होते हुए अवैध कोयला से लदी बाइक पुलिस के सामने से उन्हें पैसा फेंकते हुए आराम से आगे बढ़ जाते हैं. इन अवैध कोयला लदी मोटरसाइकिल को रोकने की हिम्मत किसी भी पेट्रोलिंग पुलिस के पास नहीं है. क्योंकि पेट्रोलिंग गाड़ी को देखते ही अवैध कोयला लेकर जा रहे हैं बाइक सवार उन्हें रोकने से पहले ही 100 रुपये से लेकर 200 रुपये उन तक फेंककर अपने गंतव्य स्थान चले जाते हैं.

इस तरह का दृश्य रामगढ़ व रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र NH 33 (रांची-पटना मुख्य मार्ग) पूरे रास्ते भर नजर आएंगे. प्रतिदिन करीब 1000 मोटरसाइकिल रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के अवैध कोयला डिपो में गिराया जाता है और एक बाइक में 10 से 12 कोयले की बोरी रहती है. जहां से ट्रैकों में भरकर इस कोयले को विभिन्न मंडियों और फैक्ट्री में भेज दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार ओरमांझी में विजय नामक कोयला कारोबारी बड़े पैमाने पर यह कारोबार को मिली भगत कर अंजाम दे रहा है.

इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने और अवैध उगाही को रोकने के लिए कोई ठोस कदम वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा नहीं उठाए जा रहे हैं. इससे पूर्व भी रांची और रामगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में ईटीवी भारत ने पैसे उठाते हुए पुलिस का वीडियो और अवैध कोयले के कारोबार को दिखाया था. उस दौरान तत्कालीन रांची एसएसपी ने ओरमांझी के 15 नंबर पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने रामगढ़ थाना प्रभारी को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है कि ड्यूटी के दौरान कौन-कौन लोग मौजूद थे और किन के द्वारा पैसे की वसूली की गई है. यह तो तय है कि वीडियो में दिख रहा है पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई की जाएगी. लेकिन रामगढ़ से रांची तक अवैध कोयले के कारोबार को बढ़ावा देकर डिपो संचालित करने वाले कोल माफियाओं के खिलाफ पुलिस कब कार्रवाई करेगी यह तो देखने वाली बात होगी.

इसे भी पढ़ें- कतरास निगम क्षेत्र में बस पड़ाव का संवेदक कर रहा मनमानी, सड़क पर वाहनों से हो रही अवैध वसूली, लोगों ने खोला मोर्चा

इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग के नाम पर वसूली, यात्रियों ने की शिकायत, प्रबंधन ने कार्रवाई की कही बात

इसे भी पढ़ें- बंध्याकरण में वसूली का आरोप, हंगामा, चिकित्सक ने कहा- बेबुनियाद है बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.