ETV Bharat / state

बंध्याकरण में वसूली का आरोप, हंगामा, चिकित्सक ने कहा- बेबुनियाद है बात

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 7:40 PM IST

Uproar in Giridih Hospital. बंध्याकरण को लेकर गिरिडीह के गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा हो गया. हंगामा वसूली के नाम पर हुआ है. हंगामा को देखते हुए पुलिस को पहुंचना पड़ा. अस्पताल प्रबंधन आरोपों को गलत बता रहा है.

Uproar against illegal recovery in Giridih Hospital
Uproar against illegal recovery in Giridih Hospital

गिरिडीह: गावां प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाओं से वसूली का है. इसे लेकर मंगलवार की रात को हंगामा भी हुआ. हंगामा की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी का कहना है कि उनके एक परिचित का बंध्याकरण इस सीएचसी में हुआ है. वह उन्हें ही देखने मंगलवार की रात को यहां पहुंचे. यहां आने पर बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं व उनके परिजनों ने बताया कि उनसे वसूली हुई है.

बताया कि यहां निबंधन के नाम पर सौ रुपया, स्ट्रेचर खींचने के नाम पर पचास रुपया तो बेड के नाम पर 250 रुपये की मांग की गई. पवन का कहना है कि इस समस्या की जानकारी के बाद उन्होंने पूरे विषय से गावां के चिकित्सा प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन कुमार को अवगत कराया. वे इस कुव्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग कर रहे थे लेकिन इसके एवज में पुलिस को बुला दिया गया. कहा कि जिनलोगों ने महिलाओं से वसूली की है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.

आरोप बेबुनियाद, बदनाम करने का प्रयास- चिकित्सक: इस मामले पर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि वे पिछले ढाई वर्ष से यहां हैं और अपना काम ईमानदारी से करते रहे हैं. कहा कि बंध्याकरण के लिए आयी महिलाओं से किसी प्रकार की वसूली नहीं की गई है. वैसे वे इस मामले की जांच करेंगे. उन्होंने रात की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मंगलवार की शाम को ही सभी महिलाओं का बंध्याकरण हो चुका था और सभी को बेड दे दिया गया. रात जब सभी महिला सो चुकी थी तभी कुछ लोग आ गए और हंगामा करने लगे. वे भी पहुंचे तो मौके पर जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी को देखा. उन्हें कहा गया कि कोई शिकायत थी तो सुबह बताई जा सकता थी लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हुए और हंगामा करते रहे. डॉ चन्द्रमोहन का कहना है कि वे वसूली के आरोप की जांच करेंगे लेकिन इस हरकत से वे भयभीत भी हैं.

ये भी पढ़ें-

Bokaro News: प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

ये कैसी है व्यवस्था! गरीबों के अस्पताल में हर सुविधा पर लगते हैं पैसे, मरीज होते हैं रेफर, देखें VIDEO

पाकुड़ सदर अस्पताल में युवकों का हंगामा, डॉक्टरों और तीमारदारों के साथ झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.