ETV Bharat / state

फर्जी डिग्रियों के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की बहाली मामले पर HC में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 3:11 PM IST

Patna High Court Etv Bharat
Patna High Court Etv Bharat

Fake Teacher In Bihar : बिहार में एक मुद्दा हमेशा से गूंजता रहा है कि प्रदेश में कई शिक्षक फर्जी की डिग्री पर काम कर रहे हैं. इस मामले में उच्च न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गई है. जल्द ही निर्णय आने की संभावना है.

पटना : पटना हाइकोर्ट ने राज्य में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रियों के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की बहाली मामले पर सुनवाई पूरी कर ली है. उच्च न्यायालय ने निर्णय को सुरक्षित रख लिया है. रंजीत पंडित की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ ने सुनवाई की. इस मामले पर शीघ्र निर्णय आने की संभावना है.

HC ने दो सप्ताह की मोहलत दी थी : पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य निगरानी विभाग को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का और मोहलत दिया था. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि अभी भी 72 हजार शिक्षकों के फोल्डर प्राप्त नहीं हुए हैं. ये मामला काफी दिनों से चल रहा है, लेकिन जांच की रफ्तार काफी धीमी है.

फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश : पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह एक समय सीमा निर्धारित करे, जिसके तहत सभी सम्बंधित शिक्षक अपना डिग्री व अन्य कागजात प्रस्तुत करें. कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि निर्धारित समय के भीतर कागजात व रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

1.10 लाख से अधिक शिक्षकों के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं : याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया कि बड़ी संख्या में जाली डिग्रियों के आधार पर शिक्षक राज्य में काम कर रहे हैं. साथ ही वे वेतन भी उठा रहे है. पहले की सुनवाइयों में निगरानी विभाग ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि राज्य सरकार द्वारा इनके सम्बंधित रिकॉर्ड की जांच कर रही है, लेकिन अभी भी एक लाख दस हजार से अधिक शिक्षकों के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में फर्जी डिग्री पर नियुक्त शिक्षकों को लेकर सरकार ने क्या की है कार्रवाई, HC ने मांगी रिपोर्ट

24 घंटे में 80 हजार तक पहुंचा फोल्डर अपलोड का मामला, 11 हजार शिक्षकों की विदाई तय!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.