ETV Bharat / state

SNMMCH के आईसीयू वार्ड की स्थिति दयनीय, एसी बंद, अपना पंखा लेकर पहुंच रहे हैं मरीज, रात में मच्छरों का प्रकोप अलग - SNMMCH ICU ward arrangements

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 12:58 PM IST

SNMMCH ICU ward arrangements
SNMMCH ICU ward arrangements

SNMMCH ICU ward arrangements. धनबाद में एक सरकारी अस्पताल है, जहां आईसीयू वार्ड में मरीज अपना पंखा लेकर जाते हैं. भीषण गर्मी के बावजूद एसी बंद रहता है, जबकि वार्ड का दरवाजा खुला रहता है. जिससे बचा हुआ काम मच्छर पूरा कर देते हैं. ये पूरा नजारा एसएनएमएमसीएच का है.

एसएनएमएमसीएच से जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: हीट वेव को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है. लेकिन इस भीषण गर्मी में जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में मरीजों का बुरा हाल है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड की हालत काफी दयनीय है. बस नाम मात्रा का आईसीयू वार्ड है. वार्ड का एसी बंद है. एसी बंद होने के कारण वार्ड का दरवाजा खुला रखा गया है, ताकि बाहर की हवा अंदर आ सके.

संतोष कुमार साव गिरिडीह से एसएनएमएमसीएच पहुंचे हैं. वह अपने मरीज भीम साव का इलाज कराने पहुंचे हैं. वह अपने मरीज भीम साव के साथ आईसीयू में हैं. मरीज की हालत बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ नाम का आईसीयू है. यहां एसी काम नहीं करता. गर्मी के कारण मरीजों का बुरा हाल है.

उन्होंने बताया कि गर्मी से बचने के लिए हमने हाथ का पंखा खरीद लिया है. उसी पंखे से हम मरीज को गर्मी में राहत पहुंचाते हैं. आईसीयू वार्ड का दरवाजा खुला रहता है. रात में वार्ड के अंदर मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. मच्छरों के कारण परेशानी बढ़ जाती है. यहां इलाज के लिए आये हैं लेकिन यहां तो ऐसा लगता है कि आप खुद ही बीमार पड़ जायेंगे.

आईसीयू में भर्ती मरीज मिस्त्री हांसदा ने बताया कि एसी बंद है. पूछने पर अस्पताल स्टाफ कहता है कि अभी बंद है. वे बाहर से हाथ का पंखा लेकर आये हैं. वे हाथ के पंखे से गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. कई मरीजों ने अपने घर से लाकर वार्ड में टेबल फैन लगा लिया है.

मामले को लेकर एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य सह अधीक्षक ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि आईसीयू वार्ड में बिजली आपूर्ति में दिक्कत आ रही है, जिसके कारण आईसीयू वार्ड का एसी काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग से बातचीत कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: SNMMCH में सफाईकर्मियों ने खड़े किए हाथ, बढ़े हुए वेतन की भुगतान की मांग पर हड़ताल का ऐलान

यह भी पढ़ें: SNMMCH में एक ही वेंटिलेटर से चल रहा था NICU, एक दिन पहले ही हुआ था खराब- डीसी

यह भी पढ़ें: SNMMCH के ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों का हंगामा, पर्ची नहीं मिलने से थे परेशान

Last Updated :Apr 25, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.