ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो, वनराज को देख जान बचाकर भागा तेंदुआ, घंटों चढ़ा रहा पेड़ पर

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 2:15 PM IST

Panna tiger reserve viral video : डर और रोमांच के बीच पर्यटकों ने बनाया घटना का रोमांचित करने वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.

Panna tiger reserve viral video leopard scared from tiger
पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो

पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो

पन्ना. बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna tiger reserve) से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में मंडला गेट से अंदर जाते ही पर्यटकों भी इस नजारे को देख आश्चर्य चकित रह गए. पर्यटकों ने डर और रोमांच के बीच इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को देखकर एक तेंदुआ अपनी जान बचाकर भागता है फिर 20 फिट ऊंचे पेड़ पर चढ़ जाता है.

बाघ के सामने आने की नहीं थी हिम्मत

तेंदुआ (Leopard) जानता था कि अगर बाघ की टेरेट्री में उसके सामने आ गया तो वह उसे एक झटके में खत्म कर देगा. इसी वजह से जब तक बाघ वहां से चला नहीं गया तब तक तेंदुआ पेड़ पर ही चढ़ा रहा. बाघ के जाते ही तेंदुआ पलक झपकते ही पेड़ से उतर कर भाग गया. यह नजारा देख पर्यटक भी हैरान रह गए. बता दें कि वर्ष 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाग विहीन हो चुका था, जिसके बाद यहां पर बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम शुरू किया गया और वर्तमान में एक सैकड़ा से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं. यही कारण है कि यहां देश के कोने-कोने और विदेशों से भी लोग पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे हैं.

Read more -

पन्ना टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाला वीडियो, बाघिन पी-151 के वयस्क शावक इस अंदाज में आए नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.