ETV Bharat / state

पन्ना राजघराने में फिर कलह, महारानी जीतेश्वरी ने लगाए गंभीर आरोप- 'ननद ने रात में मेरे घर गुंडे भेजे'

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 2:51 PM IST

Panna royal family dispute
पन्ना राजघराने में फिर कलह, महारानी जीतेश्वरी ने लगाए गंभीर आरोप

Panna royal family dispute : पन्ना राजघराने का विवाद एक बार फिर गर्म है. राजघरने की महारानी जीतेश्वरी देवी ने पुलिस में शिकायत की है कि उनकी ननद कृष्णाकुमारी ने उनके घर रात में गुंडे भेजकर दहशत फैलाई.

पन्ना राजघराने में फिर कलह, महारानी जीतेश्वरी ने लगाए गंभीर आरोप

पन्ना। पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी ने अपनी ननद के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि उनकी ननद ने उनके घर देर रात गुंडे भेजकर धमकी दिलाई है. गुंडों ने जान से मारने और घर खाली कराने की धमकी दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है.

घर के बाहर रात में गुंडों ने किया उपद्रव

गौरतलब है कि पन्ना राजघराने के आपसी विवाद हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. राजघराने के सदस्य एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. इस बार राजमाता जीतेश्वरी देवी ने अपनी ननद के खिलाफ पन्ना कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है. शिकायत में उन्होंने लिखा है कि वह डिनर करने के बाद विश्राम कर रही थी कि दरवजे खटखटाने की आवाज आई. जब उन्होंने आवाज लगाई तो दरवाजे पर मौजूद गुंडों ने कहा कि अपनी ननद कृष्णाकुमारी को क्यों परेशान करती हो. इसके बाद गुंडों ने गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी.

ALSO READ:

जान से मारने की धमकी का मामला 14 फरवरी का

पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी ने अपने लेटरहैड पर ये शिकायत 15 फरवरी को की है. धमकी देने का मामला 14 फरवरी की रात्रि का है. जीतेश्वरी देवी ने पुलिस को बताया कि गुंडे लाठी-डंडे व धारदार हथियार लिए थे. उन्होंने घर के बाहर तोड़फोड़ भी की. काफी देर घर के बाहर गुंडे हंगामा करते रहे. आरोप है कि ये गुंडे कृष्णा कुमारी द्वारा भेजे गए. इस मामले में पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि राजमाता की तरफ से शिकायती आवेदन आया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.