ETV Bharat / state

पंचकूला नगर निगम बजट 2024 को लेकर तैयारियां पूरी, 250 करोड़ से ज्यादा बजट राशि

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 28, 2024, 2:23 PM IST

Panchkula Municipal Corporation 2024 Budget: पंचकूला नगर निगम प्रशासन ने बजट 2024 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा है कि इस बार बजट राशि 250 करोड़ से अधिक है.

Panchkula Municipal Corporation 2024 Budget
पंचकूला नगर निगम बजट 2024

पंचकूला: पंचकूला नगर निगम की ओर से बजट 2024-25 को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुरुवार, 29 फरवरी को पंचकूला में विकास कार्यों को लेकर पार्षदों के साथ बैठक कर 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया जाएगा. पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा है "इस बार 2024 में नगर निगम 250 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेगी. पिछले साल 2023-24 के लिए नगर निगम द्वारा 228 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था."

हाउस की बैठक के बाद मेयर बजट करेंगे पेश: पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि निगम हाउस की बैठक के बाद बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब 2021 में कॉरपोरेशन में आए थे, तब निगम का बजट 2021 में 119 करोड़ था. वहीं, 2024-25 का बजट 250 करोड़ से ऊपर होगा. उन्होंने कहा है कि 3 साल के कार्यकाल के दौरान 119 करोड़ से बढ़ाकर 250 करोड़ तक का बजट किया गया है.

नया टैक्स लगाए बिना बढ़ाया बजट: मेयर ने कहा कि नया टैक्स लगाए बिना बजट बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्य में अभी तक 380 टेंडर ऑनलाइन हो चुके हैं और 130 करोड़ का काम पूरा हो चुका है. शहर में कई विकास कार्यों को लेकर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन में कई विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी 20 वार्डों में अभी तक 272.54 करोड़ के काम हुए हैं.

100 से ज्यादा पार्कों की रेनोवेशन: पंचकूला के मेयर ने कहा कि वर्ष 2024 में कई नए उपकरण लिए जाएंगे. 100 से ज्यादा पार्कों की रेनोवेशन हुई है और शौचालयों की मरम्मत की गई है. इसके अलावा कई कम्युनिटी सेंटर की भी मरम्मत हुई है. उन्होंने कहा कि सेक्टर- 19 का फ्लाईओवर और अंडरब्रिज पर 30 करोड़ की लागत से नगर निगम द्वारा बनाया गया है. इसके अलावा सेक्टर- 6, 8, 9, 10, 11, 20 और 21 की सड़कों की रिपेयरिंग का काम किया गया है.

शहर में डोर टू डोर गार्बेज: पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा "2024-25 का बजट शहर के कई विकास कार्यों को लेकर पेश किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक बसों की सुविधा भी जल्द सरकार द्वारा पंचकूला में शुरू की जाएगी. आने वाले एक महीने में कई करोड़ के टेंडर होने वाले हैं. पहले बजट की सीमित मात्रा थी, लेकिन अब उसे बढ़ाया गया है. शहर में डोर टू डोर गार्बेज शुरू किया गया. शहर के डंपिंग ग्राउंड और सेक्टर-23 के कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है. पिछले साल 10 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स आए हैं. इस साल 18-19 करोड़ हाउस टैक्स निगम को आ चुका है."

ये भी पढ़ें: कुलदीप कुमार टीटा ने संभाली चंडीगढ़ मेयर की कुर्सी, 4 मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव

ये भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लौटी, किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला के 3 इलाकों में लगाया गया बैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.