ETV Bharat / state

आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने संभाला पलामू आईजी का पदभार, कोर्ट और जेल का किया निरीक्षण

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 7:09 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 8:04 AM IST

Palamu Zonal IG Narendra Singh. आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने पलामू आईजी का पदभार ग्रहण कर लिया है. पद संभालने के बाद उन्होंने कोर्ट और जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Palamu Zonal IG Narendra Singh
Palamu Zonal IG Narendra Singh

पलामू: 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने पलामू के जोनल आईजी का पदभार ग्रहण कर लिया है. नरेंद्र कुमार सिंह पलामू के एसपी के पद पर भी सेवा दे चुके हैं. पलामू के जोनल आईजी का पदभार संभालने के बाद नरेंद्र कुमार सिंह ने पलामू कोर्ट और पलामू सेंट्रल जेल की सुरक्षा का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिये और कई बिंदुओं पर जानकारी भी मांगी.

आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. अंतरराज्यीय बैठक का पहला दौर हो चुका है और वहीं बैठक का दूसरा दौर होना है. चुनाव को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं ताकि आम लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें. सुरक्षा को लेकर पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ खड़ी है.

बदला है पलामू का माहौल

जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पलामू क्षेत्र का माहौल बदला है. नक्सल और अपराध को लेकर कई कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस नक्सल और अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और नक्सल और अपराध पर नकेल भी कसी जा रही है. उन्होंने कहा कि वे पलामू प्रमंडल वासियों से अपील करते हैं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कई इलाकों में एंटी नक्सल अभियान चलाने की तैयारी है. इसके लिए इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन भी बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024ः बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बनाया जा रहा समन्वय, संवेदनशील इलाकों में बनाया जा रहा हेलीपैड

यह भी पढ़ें: बोकारो एसपी का हुआ तबादला, पीयूष पांडेय बने रांची के ग्रामीण एसपी, लातेहार एसपी का ट्रांसफर रुका

यह भी पढ़ें: आईएएस अधिकारियों का तबादलाः अविनाश कुमार बने सीएम के अपर मुख्य सचिव, अरवा राजकमल को गृह सचिव का प्रभार

Last Updated : Mar 6, 2024, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.