ETV Bharat / state

वोट बहिष्कार के लिए माओवादी बनवा रहे बैनर-पोस्टर, पलामू पुलिस ने किया जब्त, माओवादी समर्थक गिरफ्तार - Maoist Supporter Arrested In Palamu

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 3:47 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/03-April-2024/jh-pal-02-naxal-arrest-pkg-7203481_03042024141133_0304f_1712133693_719.jpg
Maoist Supporter Arrested In Palamu

Palamu police arrested maoist supporter. पलामू पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट है. एक तरफ पुलिस जहां शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ माओवादी वोट बहिष्कार के लिए बैनर और पोस्टर बनवाने में जुटे हैं. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी वोट बहिष्कार के लिए बैनर बनवा रहे हैं. वोट बहिष्कार का बैनर बिहार और झारखंड में बनाया जा रहा है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पालमू पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र में माओवादियों में वोट बहिष्कार से संबंधित पोस्टर और बैनर बनवाया है और उसकी डिलीवरी की जानी है.

पुलिस ने माओवादी समर्थक को किया गिरफ्तार

नक्सलियों के विरुद्ध यह सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. इस क्रम में माओवादी समर्थक पंकज प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंकज प्रजापति पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के बनाही कर रहने वाला है. पंकज प्रजापति के पास से पुलिस ने वोट बहिष्कार से संबंधित सात पोस्टर जब्त किया है.

मोआवादियों के टॉप कमांडर को पोस्टर-बैनर भेजने की थी तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार पंकज प्रजापति ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि माओवादियों के क्रांतिकारी जॉन कमेटी की ओर से वोट बहिष्कार से संबंधित पोस्टर तैयार करवाया गया है. यह पोस्टर माओवादियों के टॉप कमांडर बिहार के औरंगाबाद जिला के माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव के राजेंद्र सिंह के यहां भेजना था. पंकज प्रजापति ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले पांच वर्षों से मोआवादियों के लिए बैनर-पोस्टर तैयार करवा रहा है और इसकी खेप सप्लाई करता है.

पलामू एसपी ने की कार्रवाई की पुष्टि

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने माओवादी समर्थक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी समर्थक ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वर्षों से माओवादियों के काम कर रहा था समर्थक

वहीं छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले चार-पांच वर्षों से नक्सलियों के लिए काम कर रहा था. मओवादियों के खिलाफ इस अभियान में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज राणा आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

खत्म होता नक्सल का साया: जिस इलाके की नक्सलियों ने की थी नाकेबंदी, उस इलाके में बंपर वोटिंग की हो रही तैयारी - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024ः इंटरस्टेट बॉर्डर पर 24 घंटे हो रही है निगरानी, एक एक वाहन की हो रही तलाशी - Lok Sabha Election 2024

सोन नदी में अवैध महुआ शराब की भट्टी, झारखंड-बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में किया नष्ट - Illegal Liquor Distillery Busted

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.