ETV Bharat / state

चरखी दादरी में ओवरलोडिंग पर प्रशासन का शिकंजा, इस साल काटा गया 12 करोड़ का चालान

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 4:03 PM IST

Overloading in Charkhi Dadri: चरखी दादरी जिले में प्रशासन ओवरलोडिंग को लेकर एक्शन मोड में है. इस साल अभी तक करीब 12 करोड़ का चालान काटा जा चुका है. डीसी ने प्रशासन के एक्शन प्लान को लेकर जानकारी दी.

Overloading in Charkhi Dadri
Overloading in Charkhi Dadri

चरखी दादरी में ओवरलोडिंग पर प्रशासन का शिकंजा

चरखी दादरी: पहाड़ खनन के दौरान ओवरलोडिंग पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए कई जिलों की आरटीओ टीमों को फील्ड में उतारा है. इन टीमों ने इस साल करीब 12 करोड़ के चालान करते हुए जुर्माना लगाया गया है. वहीं स्थानीय प्रशासन की टीमें भी ओवरलोडिंग पर लगातार शिकंजा कस रही हैं. ओवरलोडिंग को लेकर प्रशासन इस बार काफी सख्ती में दिखाई दे रहा है.

डीसी मनदीप कौर ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करके चरखी दादरी जिले में हो रही ओवरलोडिंग को लेकर जानकारी दी. साथ ही कहा कि दादरी जिले में विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए विभिन्न विभागों के साथ मंथन किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि बरसाती पानी निकासी, पेयजल और सीवरेज जैसे कार्य धरातल पर नजर आने लगे हैं. जिला स्तरीय लघु सचिवालय, बाढडा बीडीपीओ ब्लॉक और लघु सचिवालय भवन भी जल्द ही मिल जाएंगे.

डीसी ने बताया कि शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए किया जा रहा कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. सीवर लाइन को बदलने या नई डालने का कार्य भी विभिन्न स्थानों पर शुरू किया जा रहा है. केवल एक लाइन को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर सीवर लाइन का कार्य भी मई महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा शहर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने के प्रोजेक्ट पर भी जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

डीसी मनदीप कौर ने कहा कि दादरी जिला के विकास को लेकर मेडिकल कॉलेज और जेल परिसर के लिए भूमि फाइनल हो गई है. पुलिस लाइन निर्माण और बस स्टैंड स्फिट करने के लिए भूमि निर्धारण का काम अंतिम चरण में है. इसी प्रकार सरकारी कालेज निर्माण के लिए भूमि निर्धारण का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.