ETV Bharat / state

दिल्ली में सी-विजिल एप पर रोजाना मिल रही आचार संहिता उल्लंघन की 33 शिकायतें - Election code violation in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 6:59 AM IST

Model Code of Conduct violation in Delhi: लोकसभा चुनाव की 16 मार्च से आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक आचार संहिता उल्लंघन की 1481 शिकायतें दिल्ली से प्राप्त हुई हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार सी-विजिल एप पर औसतन रोजाना 33 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. उसके बाद से लेकर अब तक दिल्ली में सी-विजिल ऐप पर 1733 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. जिसमें से 1481 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि दिल्ली में औसतन रोजाना 33 शिकायतें सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त होती हैं. शिकायतों का दो घंटे के भीतर निस्तारण करना होता है.

कृष्णमूर्ति ने कहा कि, 'लोग ई-मेल के जरिए, टोल फ्री नंबर पर काल कर या लिखित में भी शिकायत करते हैं. उन शिकायतों पर भी संज्ञान लिया जाता है. बहुत से लोग इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर देते हैं. बाद में वह शिकायत हमारे पास आती है. या कमीशन खुद एक्शन लेता है. सबसे ज्यादा शिकायतें अवैध पोस्टर लगाने, पोस्टर में लगत बातें लिखने की सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए विभिन्न एजेंसियां अपने अपने स्तर पर काम कर रही हैं.'

यह भी पढ़ें- नॉर्थ ईस्‍ट सीट पर चुनाव लड़ने वाले कैंड‍िडेट्स सबसे ज्‍यादा और साउथ द‍िल्‍ली में सबसे कम, देखें आंकड़ा

आम आदमी पार्टी की थीम सांग पर प्रतिबंध: आम आदमी ने थीम सांग रिलीज किया. चुनाव आयोग की ओर से उसपर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिससे यह खबर सुर्खियों में रही. इसपर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि आम आदमी पार्टी के थीम सांग की वीडियों आपत्तिजनक थी, जिसकी वजह से थीम सांग पर रोक लगाई गई थी. आम आदमी पार्टी की ओर से वीडियो में बदलाव किया गया है, जिसके बाद प्रतिबंध हटा है.

इन टोल फ्री नंबरों पर कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत या ले सकते हैं चुनाव से संबंधित जानकारी व मददः

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया: 1800111950

सीईओ दिल्ली हेडआफिसः 1800111400

नॉर्थ वेस्ट दिल्लीः 1800111401

नॉर्थ ईस्ट दिल्लीः 1800111402

साउथ दिल्लीः 1800111403

ईस्ट दिल्लीः1800111406

वेस्ट दिल्लीः 1800111407

चांदनी चौकः 1800111408

नई दिल्लीः 1800111409

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता बनेंगे उम्मीदवारों के भाग्य विधाता, जानिए चुनाव आयोग की तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.