ETV Bharat / state

हरियाणा में चौकी प्रभारी 35 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा - Outpost Incharge Arrested in Jind

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 28, 2024, 11:00 PM IST

Outpost Incharge Arrested in Jind
Outpost Incharge Arrested in Jind

Outpost Incharge Arrested in Jind: एंटी करप्शन ब्यूरो ने जींद के लुदाना चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शराब ठेकेदार से मंथली पैसे की मांग कर रहा था. इसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी को की थी.

जींद: एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को शराब ठेकेदार से मंथली मांगने की एवज में 35 हजार रुपये रिश्वत लेते लुदाना चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया. चौकी प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है.

गांव हथवाला निवासी शराब ठेकेदार सुमित ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके लुदाना क्षेत्र में शराब के ठेके हैं. लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश उससे 35 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है. रिश्वत राशि ना देने पर उसे ठेके ना चलने की धमकी दी गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जबकि राजपत्रित अधिकारी के तौर पर एसोसिएट प्रो. राजेश बूरा को नियुक्त किया गया.

टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपये के 70 नोट राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित करके पाउडर लगा दे दिए. शिकायतकर्ता ने लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश को ठेके पर बुला लिया. जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत राशि दी तो इशारा मिलते ही टीम ने लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश को काबू कर लिया. तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई.

हाथ धुलाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया. एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिनेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश शराब ठेकेदार से 35 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहा था. रिश्वत राशि ना देने पर उसे ठेके बंद करवाने की धमकी दे रहा था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- जींद में सदर थाना सफीदों में तैनात ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे पकड़ा
ये भी पढ़ें- पंचायती राज का एसडीओ 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी
ये भी पढ़ें- पानीपत में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने 85000 रिश्वत लेते रंगे हाथ किया काबू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.