ETV Bharat / state

नवादा में एक करोड़ के अफीम के पौधे के साथ तीन भाई गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर खेती की मिली थी सूचना

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 8:21 PM IST

Nawada Opium Cultivation: बिहार के नवादा में अफीम की खेती करने वाले तीन सहोदर भाई को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि जिले में बड़े पैमाने पर अफीम की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर छापेमारी में तीनों को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में अफीम की खेती
नवादा में अफीम की खेती

नवादाः बिहार के नवादा में अफीम के साथ तीन भाई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छतरवार गांव में की. बड़ी मात्रा में अफीम की फसल बरामद किया है. अफीम की खेती करने वाला तीनो सहोदर भाई है. बरामद किए गए अफीम के पौधों की कीमत बाजार में एक करोड़ रुपए आंकी गई है. गुप्त सूचना के आधार पर पकरीबरावां पुलिस ने अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

7800 पौधे बरामद: कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छतरवार में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में अफीम के 7800 पौधे बरामद किए गए. इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है.

तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा: उन्होंने बताया कि इसकी खेती कर रहे रामदेव प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद एवं देवदत्त कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पूछताछ कर माफियाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. अफीम की खेती की सूचना मिली थी. इस मामले में तीन भाईयों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. बरामद अफीम के पौधे की कीमत एक करोड़ है. अन्य माफियाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है." -अजय कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः नवादा में 15 लाख का गांजा बरामद, ट्रक का पीछा कर पुलिस ने तस्कर को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.