ETV Bharat / state

रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए रूट और समय - indian railway

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 12:39 PM IST

गर्मियों में अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ताकि लोगों को भीड़-भाड़ से राहत मिल सके. ये ट्रेनें विभिन्न जिलों में रुकते हुए जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रविवार और सोमवार से पूर्वांचल व बिहार के विभिन्न जिलों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. ये ट्रेनें विभिन्न जिलों में रुकते हुए जाएंगी. ऐसे में रूट के अनुसार अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा. लोग इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

नई दिल्ली से सहरसा के बीच 5 मई यानी आज से ट्रेन का संचालन होगा. ट्रेन नंबर 04074 नई दिल्ली से रात 8 बजकर 50 मिनट पर चलेगी जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया, मांसी, बख्तियारपुर होते हुए अगले दिन रात साढ़े 11 बजे सहसरा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04073 सहसरा से नई दिल्ली के लिए वापसी करेगी. दिल्ली से यह ट्रेन हर रविवार और बृहस्पतिवार को चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 04073 सहरसा से हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी.

delhi news
दिल्ली से बिहार के लिए ट्रेन (etv bharat)

दिल्ली से भागलपुर के लिए ट्रेन

नई दिल्ली से भागलपुर तक के लिए 6 मई से 31 मई तक के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04022, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर सोमवार और बृहस्पतिवार को चलेगी. नई दिल्ली से दोपहर 1 बजेकर 20 मिनट पर चलेगी, जो कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, पटना साहेब, फतुहा, खुसरोपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, बरहिया, लखीसराय, कजरा, अभयपुर, धरहारा, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज होते हुए अगले दिन दोपहर 12 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 04021 नंबर से यह ट्रेन भागलपुर से हर मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए चलेगी.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि गर्मियों में अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे लोगों को राहत मिल सके. ट्रेनों में जनरल, स्लीपर, थर्ड, सेकेंड और फस्ट एसी के कोच लगे हैं. लोग ट्रेनों में आरक्षित टिकट ले सकते हैं. शनिवार यानी 4 मई से पुरानी दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए भी ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन 29 मई तक चलेगी. पुरानी दिल्ली से 04044 नंबर से यह ट्रेन हर शनिवार और मंगलवार को चलेगी. मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 04043 नंबर से रविवार और बुधवार को दिल्ली के लिए चलेगी.

ये भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें... 2 और 3 अप्रैल को चलेंगी दिल्ली टू बिहार स्पेशल ट्रेन, तुरंत करा लें टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.