ETV Bharat / state

'याद रखें कल का दिन छुट्टी का दिन नहीं, ड्यूटी का दिन', द‍िल्‍लीवालों से बोले LG वीके सक्‍सेना - LG Saxena appeal to Delhiites

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 5:56 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024: दिल्‍ली में मतदान करने की तारीख 25 मई है. इसको लेकर उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने द‍िल्‍लीवास‍ियों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि 'याद रखें कल का दिन छुट्टी का दिन नहीं, ड्यूटी का दिन' वोट देकर राष्ट्र निर्माण का हिस्सा जरूर बनें.

मतदान को लेकर द‍िल्‍लीवालों से LG वीके सक्‍सेना की खास अपील
मतदान को लेकर द‍िल्‍लीवालों से LG वीके सक्‍सेना की खास अपील (Etv Bharat REPORTER)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में शनिवार को सातों लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. मतदान से पहले उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने द‍िल्‍लीवास‍ियों से खास अपील की है. उन्होंने कहा क‍ि यह चुनाव आने वाले समय में देश की दशा और द‍िशा तय करने का चुनाव है. होली, दशहरा, द‍िवाली और ईद तो हर साल आते हैं, लेक‍िन चुनाव का यह त्योहार 5 साल में एक बार आता है. इसल‍िए सभी याद रखें कल का दिन छुट्टी का दिन नहीं, ड्यूटी का दिन है.

एलजी सक्‍सेना ने कहा क‍ि 25 मई के दिन हम सभी लोकतंत्र का महापर्व मनाने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव सबके लिए ऐसा स्वर्णिम अवसर है, जब आप तय करेंगे कि आने वाले समय में देश की दिशा और दशा कैसी होगी. उन्‍होंने कहा कि एक भारतीय के रूप में आप सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर अपने देश और खुद को किस रूप में देखना चाहते हैं. यह तय करने का काम आपका है. भारत के नागरिक होने के नाते एक सक्षम और जिम्मेदार सरकार चुनने की जिम्मेदारी सभी की बनती है.

उपराज्‍यपाल ने कहा क‍ि प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदार बने. उन्‍होंने द‍िल्‍लीवालों से अपील की क‍ि हर एक व्यक्ति बढ़चढ़ कर मतदान के उत्सव में शामिल होकर देश में एक मजबूत और काम करने वाली सरकार बनाने का ह‍िस्‍सा बनें. उन्‍होंने बढ़ते तापमान का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि गर्मी बहुत है, इसलिए कोशिश करें सबसे पहले सुबह-सुबह वोट देकर राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनें.

बता दें, द‍िल्ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी कार्यालय के आंकड़ों के मुताब‍िक, इस बार द‍िल्‍ली में कुल वोटर्स की संख्‍या 1,52,01,936 है. इसमें पुरुष मतदाता 82,12,794 हैं तो मह‍िला मतदाता 69,97,914 हैं. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्‍या इस बार 1,228 है. वहीं, 18-19 साल के मतदाताओं की संख्‍या 2,52,038 है. जबक‍ि 85 साल से ज्‍यादा उम्र के मतदाताओं का आंकड़ा इस बार 97,823 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. सर्व‍िस वोटर 12702 और ओवरसीज मतदाताओं की संख्‍या 650 दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.