ETV Bharat / state

VIDEO: 'पीला गमछा पहन थाने जाना, दारोगा की हिम्मत नहीं जो कुछ पूछ ले'; OP राजभर का वो बयान जिसे सुन कार्यकर्ता जोश में थाने पहुंचा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 1:38 PM IST

फर्रुखाबाद में ओपी राजभर के कार्यकर्ता के साथ पुलिस ने अभद्रता की. बाद में पता चला कि कार्यकर्ता ओपी राजभर का पीला गमछा वाला बयान सुनकर थाने में पीला गमछा डालकर पहुंचा था. चलिए सुनते हैं ओपी राजभर का वह बयान जो फिर चर्चा में हैं.

े्िु
ुि

ओपी राजभर का चर्चित बयान.

फर्रुखाबाद/मऊ: जिले में ओपी राजभर की पार्टी के कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर थाने गया था, वहां दारोगा ने उससे अभद्रता की और पीला गमछा और मोबाइल रखवा लिया. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. ऐसे में एक बार फिर ओपी राजभर का वह बयान चर्चा में आ गया है.

दरअसल, बीते दिनों मंत्री बनने के बाद मऊ में ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने खुद को फिल्म शोले का गब्बर बताया था. साथ ही कहा था कि किसी भी थाने में सफेद नहीं पीला गमछा डालकर जाना, दारोगा को तुम्हारी शक्ल में ओपी राजभर नजर आएगा. उन्होंने दावा किया था कि उनका दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा कनेक्शन हैं. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि दारोगा की हिम्मत नहीं जो तुमसे कुछ पूछ ले. साथ ही कहा था कि डीएम और एसपी के पास भी उनकी जैसी पॉवर नहीं है. मंत्री ओपी राजभर का यह बयान सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा में रहा था. इसे लेकर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया जताई थी. अब फर्रुखाबाद में ओपी राजभर के कार्यकर्ता से अभद्रता के बाद एक बार फिर यह बयान चर्चा में आया है.

ये भी पढ़ेंः पीला गमछा गले में डाल थाने में रौब जमाने पहुंचा ओपी राजभर का कार्यकर्ता, पुलिस ने गमछा-मोबाइल छीन निकाली हेकड़ी

ये भी पढ़ेंः LOKSABHA ELECTION 2024; रायबरेली से सोनिया के हटने पर क्या BJP को माइलेज? कांग्रेस के लिए अमेठी 'वजूद का सवाल'

ये भी पढेंः मुख्यमंत्री योगी का होली गिफ्ट: यूपी के लाखों अधिकारियों-कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी

Last Updated : Mar 13, 2024, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.