ETV Bharat / state

1 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - Online Fraud

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 6:13 PM IST

Rajasthan Cyber Crime, एक करोड़ रुपये की ठगी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस दो आरोपियों को धर दबोचा है. यहां जानिए पूरा घटनाक्रम...

Online Fraud
धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

सिरोही. जिले के आबूरोड में एक महिला से मोबाइल कॉल पर बॉन्ड खरीदने के नाम पर करीब 1 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी का साइबर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि मामला सिरोही जिले के आबूरोड का है, जहां 3 जून 2022 को परमजीत कौर ने रिपोर्ट दी थी कि करीब 1 वर्ष पहले उनके पास एक मोबाइल कॉल आई. जिसमें उन्हें विश्वास में लेकर बॉन्ड खरीदने के नाम पर करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि अलग-अलग खातों में जमा करवा कर धोखाधड़ी की गई.

पुलिस ने विशेष टीम भेजी दिल्ली : इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएस शंकरलाल, थाना अधिकारी साइबर पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा 2 वर्ष पुराना मामला होने के बावजूद गहन विश्लेषण कर नवीन तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए यह जानकारी प्राप्त हुई कि गैंग का संचालन दिल्ली से हो रहा है, जिस पर एक योजना के तहत टीम सदस्य हेड कांस्टेबल पारस कुमार और कांस्टेबल रमेश कुमार को दिल्ली भेजा गया. उन्होंने गैंग पर कड़ी नजर रखकर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : 1.42 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड अनिल मीणा गिरफ्तार

लोन दिलाने के बहाने गैंग करती है ठगी : पुलिस ने मामले में करणदीप पुत्र कुलदीप वर्मा व दरवेश पुत्र कुलदीप वर्मा निवासी सैनिक नगर, नवादा (दिल्ली) को गिरफ्तार किया है. इनकी गैंग बैंक से लोगों को लोन दिलवाने का काम करती है, जिससे बैंकिंग जानकारी अच्छी होने व लोगों को लोन दिलवाने के बहाने उनके खाते प्राप्त करते हैं. उसके बाद लाईफ इन्शुरन्स पॉलिसी या और कोई पॉलिसी के नाम से ऑनलाइन ठगी करते हैं.

कई राज्यों में करोड़ों की ठगी के मामले हैं दर्ज : आरोपी करणदीप अव्वल दर्जे का धोखेबाज है, जिसके खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में दर्जनों प्रकरण गैंग के साथ रहकर ऑनलाइन करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले दर्ज हैं. आरोपियों द्वारा पुलिस से बचने के लिए अपने दस्तावेज फर्जी बनाए गए हैं.

सिरोही. जिले के आबूरोड में एक महिला से मोबाइल कॉल पर बॉन्ड खरीदने के नाम पर करीब 1 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी का साइबर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि मामला सिरोही जिले के आबूरोड का है, जहां 3 जून 2022 को परमजीत कौर ने रिपोर्ट दी थी कि करीब 1 वर्ष पहले उनके पास एक मोबाइल कॉल आई. जिसमें उन्हें विश्वास में लेकर बॉन्ड खरीदने के नाम पर करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि अलग-अलग खातों में जमा करवा कर धोखाधड़ी की गई.

पुलिस ने विशेष टीम भेजी दिल्ली : इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएस शंकरलाल, थाना अधिकारी साइबर पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा 2 वर्ष पुराना मामला होने के बावजूद गहन विश्लेषण कर नवीन तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए यह जानकारी प्राप्त हुई कि गैंग का संचालन दिल्ली से हो रहा है, जिस पर एक योजना के तहत टीम सदस्य हेड कांस्टेबल पारस कुमार और कांस्टेबल रमेश कुमार को दिल्ली भेजा गया. उन्होंने गैंग पर कड़ी नजर रखकर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : 1.42 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड अनिल मीणा गिरफ्तार

लोन दिलाने के बहाने गैंग करती है ठगी : पुलिस ने मामले में करणदीप पुत्र कुलदीप वर्मा व दरवेश पुत्र कुलदीप वर्मा निवासी सैनिक नगर, नवादा (दिल्ली) को गिरफ्तार किया है. इनकी गैंग बैंक से लोगों को लोन दिलवाने का काम करती है, जिससे बैंकिंग जानकारी अच्छी होने व लोगों को लोन दिलवाने के बहाने उनके खाते प्राप्त करते हैं. उसके बाद लाईफ इन्शुरन्स पॉलिसी या और कोई पॉलिसी के नाम से ऑनलाइन ठगी करते हैं.

कई राज्यों में करोड़ों की ठगी के मामले हैं दर्ज : आरोपी करणदीप अव्वल दर्जे का धोखेबाज है, जिसके खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में दर्जनों प्रकरण गैंग के साथ रहकर ऑनलाइन करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले दर्ज हैं. आरोपियों द्वारा पुलिस से बचने के लिए अपने दस्तावेज फर्जी बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.