ETV Bharat / state

जौनपुर में DJ पर डांस को लेकर मारपीट, एक की मौत, 9 लोग घायल, 6 गिरफ्तार - JAUNPUR Murder

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 10:56 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जौनपुर जिले में होली के दिन खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. डीजे (murder in jaunpur) पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह

जौनपुर : होली का पर्व मनाते समय डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. यह वारदात रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में हुई. पुलिस ने मामले में घटना के एक घंटे के अंदर ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार होली की दोपहर डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्ष शराब के नशे में हाथापाई हो गई. इसके बाद एक पक्ष के लोग घर पर लाठी डंडा लेकर आ गए. इसे लेकर एक बार फिर मामला गर्म हुआ और कहासुनी के बाद लाठी चटकने लगी. देखते ही देखते नंदकिशोर पक्ष के नौ लोग घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रामपुर इलाज के लिए भेजा गया. यहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान नंदकिशोर की मौत हो गई, जबकि उनके बड़े भाई नंदलाल पटेल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. सूचना पर एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा, एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना रामपुर अंतर्गत मई गांव में दो पक्षों के बीच नाच गाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. केस दर्ज कर नामजद 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सीतापुर में होली के दिन मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या - Crime News

यह भी पढ़ें : फिरौती के लिए 12 वर्षीय लड़के के अपहरण और हत्या के मामले पुलिस ने दो सगे भाइयों को धरा - Child Kidnapped And Murdered

Last Updated :Mar 26, 2024, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.