ETV Bharat / state

कार्मिक विभाग की चूक ! जिसे सीएम का सोशल मीडिया सलाहकार बनाना था उसे बना दिया मीडिया सलाहकार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 5:40 PM IST

प्रदेश की भजनलाल सरकार में एक बार फिर कार्मिक विभाग की बड़ी चूक सामने आई. जिसे सीएम का सोशल मीडिया सलाहकार बनाना था उसे पहले सीएम मीडिया सलाहकार बना दिया, आदेश जारी होने के चार घंटे बाद संसोधित आदेश जारी करना पड़ा.

कार्मिक विभाग की चूक !
कार्मिक विभाग की चूक !

जयपुर. एक तरफ भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ कार्मिक विभाग के आदेश ने खलबली मचा दी. वो आदेश था मुख्यमंत्री के सलाहकार का, जिसे सीएम का सोशल मीडिया सलाहकार बनाना था उसे पहले सीएम का मीडिया सलाहकार बना दिया. आदेश जारी होने के चार घंटे बाद संसोधित आदेश जारी करना पड़ा, जिसमें मीडिया सलाहकार बनाये गए धनराज सोलंकी को सोशल मीडिया सलाहकार बनाया गया.

आदेश में हुई गलफत: दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्ति अभी नहीं हुई है, यह पद खाली चल रहा है , जिसको लेकर कई दिनों से अलग-अलग नाम को लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं. सीएम सलाहकार के नामों की चर्चाओं के बीच धनराज सोलंकी का नाम का एक आदेश जारी हो जाता है, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया, लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही नाम सबके सामने आया मानो खलबली मच गई.

पढ़ें: राजस्थान में तबादलों से हटी रोक, यहां जानें कब तक हो सकेंगे ट्रांसफर

आनन-फानन में आदेश को रोका गया और चार घंटे बाद संशोधित आदेश जारी करते हुए सोशल मीडिया और आईटी एडवाइजर जिसके के रूप में आदेश जारी करने पड़े. हालाँकि फिलहाल आनंद शर्मा अभी सीएम भजनलाल सरकार के मीडिया सलाहकार का सारा काम देखेंगे जो पहले से ही इस पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि जैसे धनराज सोलंकी को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त करने के आदेश जारी हुई उसके बाद से लगातार बधाई का सिलसिला शुरू हो गया था, धनराज सोलंकी पहले से ही बीजेपी आईटी विभाग में काम देक रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.