ETV Bharat / state

राजस्थान में तबादलों से हटी रोक, यहां जानें कब तक हो सकेंगे ट्रांसफर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 4:26 PM IST

राजस्थान में लंबे समय से लगी तबादला पर से रोक हट गई है. भजनलाल सरकार ने 10 से 20 फरवरी तक के लिए रोक हटाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

राजस्थान में तबादलों से हटी रोक.

जयपुर. राजस्थान के राजकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने तबादलों से रोक हटा दी है, हालांकि तबादला नीति नहीं आने तक ट्रांसफर पुरानी तबादला नीति के अनुरूप ही होंगे. सिर्फ दस दिन के लिए तबादलों से रोक हटने के चलते अब प्रदेश में तबादलों की बहार आएगी.

10 दिन के लिए हटी रोक : प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को 10 से 20 फरवरी तक के लिए हटा दिया गया है, यानी पिछले लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है, अब अगले 10 दिन में ही तबादले होंगे.

लंबे समय हो रही थी रोक हटाने की मांग : बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के समय से तबादलों पर रोक लगी हुई थी. नई सरकार के गठन के साथ प्रदेश के विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विधायकों की ओर से लंबे समय से रोक हटाने की मांग की जा रही थी. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सभी की मांग थी, उसी मांग को लेकर सरकार ने दस दिन के लिए तबादलों से रोक हटा दी है, अब जल्द ही तबादले होंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ज्यादा लंबी अवधि तक तबादलों से रोक नहीं हटाई जा सकती थी, हालांकि इस बार तबादले छोटे स्तर पर होंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद फिर से रोक हटाने काम सरकार करेगी.

इसे भी पढ़ें-भजनलाल सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 2 IAS के तबादले, 12 IAS को दिया अतिरिक्त कार्यभार

आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल ने मात्र 10 दिन के लिए हटी तबादलों पर रोक को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मांग थी कि कर्मचारी और अधिकारियों के तबादलों से रोक हटाई जाए, सरकार ने रोक हटा दी, लेकिन यह रोक मात्र 10 दिन के लिए है, जो बहुत कम है. सरकार को चाहिए था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा तक तबादले जारी रखती. उधर बीजेपी विधायक प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हमसे चुनाव के बाद से लगातार पूछ रहे हैं कि अब सरकार बन गई अब तबादले कब होंगे ?. पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते हमारे विचारधारा से जुड़े लोगों को परेशान करने के लिए दूर दराज तबादला कर दिया था, अब जो तबादले से रोक है उन सबको वापस उनकी नजदीकी जगह पर पोस्टिंग मिल जाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.