ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 2 IAS के तबादले, 12 IAS को दिया अतिरिक्त कार्यभार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 6:19 PM IST

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर 2 आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जबकि 12 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

Change in bureaucracy
ब्यूरोक्रेसी में बदलाव

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गुरुवार को ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है. सीएम के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 2 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, जबकि 12 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वहीं एक आईएएस का तबादला निरस्त किया गया है.

इनका हुआ तबादला: कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस IAS आलोक को प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली लगाया गया है, जबकि IAS जसमीत सिंह संधू को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर लगाया गया है. इसके साथ ही 10 जनवरी को जारी किए गए तबादले आदेश में से IAS मुकुल शर्मा को सिविल एविएशन एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर के पद पर किया गया था. इस आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है.

पढ़ें: एक्शन में भजनलाल सरकार : तबादले के बाद भी कुर्सी न छोड़ना पड़ा भारी, 15 RAS अफसरों को नोटिस

इनको दिया गया अतिरिक्त कार्यभार: आदेश के अनुसार IAS कुलदीप रांका को राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन राजस्थान जयपुर, IAS श्रेया गुहा को अध्यक्ष राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण जयपुर, IAS आनंद कुमार को आयुक्त नगरीय सुरक्षा विभाग जयपुर, IAS अमिताभ शर्मा को अध्यक्ष राजसिको जयपुर एवं आयुक्त राजस्थान फाऊंडेशन जयपुर, IAS वैभव गडरिया को अध्यक्ष राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड जयपुर, IAS टी रविकांत को अध्यक्ष जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

पढ़ें: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 16 को अतिरिक्त चार्ज

वहीं, IAS आरती डोगरा को अध्यक्ष राजसिको इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, IAS लक्ष्मण सिंह कुड़ी को निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं संयुक्त शासन सचिव प्रशासन कृषि विपणन बोर्ड जयपुर, IAS प्रज्ञा केवलरमानी को निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर, IAS डॉ रश्मि शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेला विकास प्राधिकरण पर्यटन विभाग जयपुर, IAS गौरव अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर ग्रामीण, IAS सलोनी खेमका को उप मुख्य कार्यकारी खुशखेडा-भिवाड़ी नीमराना क्षेत्र विकास प्राधिकरण रीको लिमिटेड क्षेत्र तिजारा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.