ETV Bharat / state

'एनडीए में सीट शेयरिंग पर हो चुकी है चर्चा', चिराग पासवान ने नाराजगी पर कही ये बात

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 5:56 PM IST

Lok Sabha Election 2024 : चिराग पासवान ने दावा किया है कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर बात हो चुकी है. बहुत जल्द ही साझा किया जाएगा. इस दौरान नाराजगी पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. पढ़ें पूरी खबर.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

चिराग पासवान

पटनाः चिराग पासवान मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने सीट शेयरिंग और अपनी नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि हमें नाराज होने की खबर मीडिया में ही चलती है. मीडिया से ही मालूम पड़ता है. ऐसी कोई बात नहीं है. एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को बातचीत हो चुकी है. चिराग ने दावा किया कि बहुत जल्द साझा भी किया जाएगा.

"कई सारी बातें आपलोगों के माध्यम से सुनता रहता हूं. मीडिया से ही पता चलता है कि मैं नाराज हूं या मैं खुश हूं. मेरी चिंता बिहार के लोगों को लेकर है. बात रही गठबंधन की तो बहुत जल्द सीटों को का बंटवारा और सीटों की संख्या साझा किया जाएगा. हमलोगों की बात हो चुकी है." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(R)

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुद्दाः उन्होंने कहा कि हम हमेशा 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के माध्यम से बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं. हमारा बिहार ज्यादा आगे बढ़े इसको लेकर बात करते हैं. आज भी हमने जो अपनी सभा में बात कही है. इस संदर्भ में कहा है बिहार को हमको आगे लेकर जाना है. बहुत आगे लेकर जाना है. अन्य राज्यों की तरह ही बिहार आगे जाए. यह हमारा अभियान जारी है.

नाराजगी पर दी सफाईः कुल मिलाकर देखें तो चिराग पासवान ने आज साफ कर दिया कि वे एनडीए गठबंधन के साथ हैं. किसी भी तरह की नाराजगी और सीट शेयरिंग को लेकर दिक्कत नहीं है. बता दें कि चिराग पासवान की नाराजगी की खबर आयी थी. रालोजपा की प्रवक्ता ने कहा था कि चिराग पासवान एनडीए के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं. उनपर यह भी आरोप लगाया था कि राजद के साथ महागठबंधन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी का हनुमान नाराज! तेज प्रताप ने राजद में आने का दिया न्योता, बोले-'2024 में एनडीए खत्म'

वैशाली में वीणा देवी को टक्कर देने की तैयारी में विनीता विजय, चिराग पासवान को बताया सीएम कैंडिडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.