ETV Bharat / state

रूपाला के सवाल पर दीया कुमारी का जवाब, बोली- मोदी और भाजपा से कोई नाराज नहीं - Diya kumari on rupala issue

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 7:39 PM IST

Diya kumari on rupala issue
Diya kumari on rupala issue

अजमेर में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि 10 वर्षों में देश का विकास तीव्र गति से हुआ है. इतना विकास इससे पहले कभी नहीं हुआ. देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए देख कर लोग मोदी और भाजपा को वोट करेंगे.

रूपाला के सवाल पर दीया कुमारी का जवाब.

अजमेर. भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में अजमेर पहुंची उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा से कोई नाराज नहीं है. पिछले 10 साल में देश में हुए विकास को देखकर लोग मोदी और भाजपा के पक्ष में हैं. सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि मोदी की हर योजना महिलाओं को केंद्र में रखकर ही बनाई गई है, ताकि देश की आधी आबादी सशक्त बन सके.

दीया कुमारी ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी घटी है. पहले युवा नौकरी मांगा करते थे, लेकिन अब युवा जॉब गिवर ( नोकरी देने वाले) बन रहे हैं. देश में आज एक लाख स्टार्टअप्स बढ़े हैं. युवाओं में जॉब गिवर की मानसिकता मोदी ने बनाई है. देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है. इससे भी जॉब बढ़ी है. देश का युवा सब जानता है, वो देश को आगे बढ़ना चाहता है, ना कि देश को पीछे धकेलना चाहता है. उन्होंने कहा कि विश्व में भारत पांचवीं बड़ी आर्थिक शक्ति है और तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. इससे रोजगार भी बढ़ेंगे और देश की आर्थिक व्यवस्था भी सुधरेगी. मोदी के नेतृत्व में हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं.

हर योजना का केंद्र बिंदु महिलाएं : उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि मोदी की हर योजना का केंद्र बिंदु महिलाएं हैं. महिलाएं इसको समझती भी हैं. यही वजह है कि अजमेर में महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी हैं. राजस्थान की हर महिला मोदी के लिए वोट तो करेंगी, साथ ही दूसरी महिलाओं से अपील करके मोदी के लिए वोट डलवाएंगी.

इसे भी पढ़ें-रूपाला प्रकरण: राजपूत समाज के कार्यक्रम में बोले सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी, देशहित ध्यान में रखकर करें फैसला - Lok Sabha Election 2024

मोदी और बीजेपी से कोई नाराज नही : रूपाला प्रकरण को लेकर राजपूत समाज में भाजपा के प्रति नाराजगी के सवाल पर दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह कुछ तो बोलेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से कोई नाराज नहीं है. विगत 10 वर्षों में देश का विकास तीव्र गति से हुआ है. इतना विकास इससे पहले कभी नहीं हुआ. देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए देख कर लोग मोदी और भाजपा को वोट करेंगे.

कांग्रेस के पास बात करने के लिए कुछ नहीं : बीजेपी के पास भ्रष्टाचार को धोने की वाशिंग मशीन होने के कांग्रेस के तंज पर पलटवार करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि इसका मतलब है कि कांग्रेसी मान रहे हैं कि भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के लोग भ्रष्ट हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी में आ रहे हैं उनका स्वागत है. ऐसा नहीं है कि पार्टी भ्रष्ट लोगों को ले रही है. भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं का बैकग्राउंड देखकर ही उन्हें पार्टी में शामिल किया गया है. यदि किसी पर आरोप साबित हो रहा है, तो उसे पार्टी में नहीं लिया जा रहा है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर लोग जुड़ रहे हैं. वसुंधरा राजे के प्रदेश में भाजपा के प्रचार में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे झालावाड़ में थी, वहां चुनाव के बाद वह पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगी.

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने भी उपस्थित महिलाओं को मोदी और भाजपा के समर्थन में वोट देने और दिलाने की अपील की. सम्मेलन में अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.