ETV Bharat / state

गया में इवनिंग वॉक के दौरान रिटायर्ड कर्मी हुआ था लापता, फिर पुल के नीचे मिली लाश, ग्रामीणों ने किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 10:25 PM IST

बिहा के गया में पीएचईडी विभाग से रिटायर कर्मी का पुल के नीचे डेड बॉडी मिली है. आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है. फिलहाल हत्या की वजह का पुलिस को पता नहीं चल पाया है.

रिटायर्ड कर्मी की गया में हत्या
रिटायर्ड कर्मी की गया में हत्या

गया : बिहार के गया में पीएचईडी विभाग से रिटायर कर्मी की हत्या कर दी गई है. पुलिया के नीचे से शव को पुलिस ने बरामद किया है. हत्या की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

रिटायर्ड कर्मी की गया में हत्या : यह घटना गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना अंतर्गत बहेरी गांव से कुछ दूरी पर एक अधेड़ व्यक्ति के शव को ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बरामद किया. मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान थे. धारदार हथियार से प्रहार के भी निशान मिले. शव की स्थिति देखकर लग रहा था कि अचानक हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

टहलने के क्रम में अचानक हुए थे लापता : मृतक की पहचान गुरुआ थाना अंतर्गत बहेरी गांव के ओंकार सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बहेरी गांव के रहने वाले ओंकार सिंह झारखंड में पीएचईडी विभाग में क्लर्क के पद पर पोस्टेड थे. रिटायर होने के बाद अपने गांव गुरुआ के बहेरी में पत्नी के साथ रह रहे थे. इस बीच रोज की तरह वह अपने घर से देर शाम को टहलने के लिए निकले थे. किंतु देर रात तक घर नहीं पहुंचे.

फोन था स्विच ऑफ : ओंकार सिंह के घर नहीं पहुंचने के बाद परिजन परेशान थे. गांव वालों के साथ मिलकर काफी खोजबीन की गई किंतु पता नहीं चल सका. इस क्रम में गांव में खबर फैली कि बहेरी गांव से थोड़ी दूर पर पुलिया के पास एक शव पड़ा हुआ है. गांव वालों ने जाकर देखा वह शव ओंकार सिंह का था. शव को पुलिया के नीचे फेंका गया था. वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की : मृतक के पुत्र चंदन सिंह ने पुलिस अधिकारियों से अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है. वहीं, इसणसंबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि ''एक व्यक्ति का शव पुलिया के समीप से बरामद किया गया है. घटना कैसे हुई, इसके संबंध में छानबीन की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.