ETV Bharat / state

जयपुर में पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के रोड शो को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 8:44 PM IST

25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर में रोड शो करेंगे. खुली जीप पर सवार होकर दोनों नेता त्रिपोलिया गेट से बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचेंगे.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इसके पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को जयपुर के दौरे पर रहेंगे.दोनों राजनेताओं के दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री और इमैनुएल मैक्रों जयपुर में रोड शो करेंगे. दोनों नेता खुली जीप पर सवार होकर त्रिपोलिया गेट से बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचेंगे. मैक्रों के लिए रामबाग पैलेस में शाही भोज का आयोजन किया जाएगा है. मोदी और मैक्रों का जंतर-मंतर, हवामहल और आमेर विजिट भी प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले सोमवार को केंद्रीय सुरक्षा बल और जयपुर पुलिस प्रशासन ने रोड शो रूट का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया.

अधिकारियों ने लिया जायजा : मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव टी रविकांत ने भी हाल ही में अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. सोमवार को केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम और जयपुर पुलिस प्रशासन ने जयपुर एयरपोर्ट से लेकर जेएलएन मार्ग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार होते हुए जंतर-मंतर तक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वायत्त शासन विभाग, जेडीए, ट्रैफिक पुलिस, पर्यटन विभाग और निगम प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान यातायात पुलिस को परकोटा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, हेरिटेज निगम को बरामदों से अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था, हवामहल के सामने से दुकानों को व्यवस्थित करने और जेडीए को जेएलएन मार्ग, दिल्ली रोड पर लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें-भव्य होगा फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी का स्वागत, ओपन रथ में गुलाबी नगरी का होगा भ्रमण

प्रतिनिधिमंडल भी आएगा जयपुर : बता दें कि 25 जनवरी को मैक्रों के साथ शीर्ष अधिकारियों और सीईओ समेत 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जयपुर आ रहा है, यहां राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी के साथ रक्षा, ऊर्जा, समुद्री सुरक्षा, रक्षा उपकरणों का स्वदेशी निर्माण और इंडो-पैसिफिक जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.