ETV Bharat / state

NTA ने शुरू किया CUET UG 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस बार हाइब्रिड मोड पर होगा एग्जाम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 10:48 PM IST

एनटीए ने मंगलवार को CUET UG 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन खोल दिए हैं. 26 मार्च 2024 रात 11:50 तक अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे. इस बार CUET UG 2024 का आयोजन हाईब्रिड मोड पर होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का आयोजन बीते 2 सालों से कर रही है. CUET UG 2024 परीक्षा का आयोजन की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर दी है. इसके लिए एनटीए ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके तहत CUET UG 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन खोल दिए हैं. कोटा के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि 27 फरवरी से 26 मार्च 2024 रात 11:50 तक अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे. वहीं, विद्यार्थी इसी समय तक अपनी फीस भी जमा कर सकेंगे. यह फीस भी क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यूपीआई के जरिए ऑनलाइन ही जमा होगी.

पारिजात मिश्रा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषणा की है कि इस बार CUET UG 2024 का आयोजन हाइब्रिड मोड पर किया जाएगा. इसमें कुछ परीक्षाएं जेईई मेन की तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर आयोजित की जाएगी. कुछ परीक्षाएं नीट-यूजी की तर्ज पर पेन पेपर मोड पर भी होगी. इसमें ओएमआर शीट के जरिए विद्यार्थियों को पेपर देना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स को आगाह किया है कि वह मोबाइल नंबर के जरिए ही रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इसके साथ ही ईमेल आईडी भी जरूर दें, इन दोनों पर ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं देगी.

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2024 : इन विदेशी शहरों में भी होगी परीक्षा, NTA ने दी जानकारी

30 जून को घोषित हो जाएगा परिणाम : एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा 15 से 31 मई के बीच में आयोजित की जानी है. इसका परिणाम 30 जून को घोषित की कर दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों को सुधार के लिए अभ्यर्थियों को 28 से 29 मार्च तक का समय दिया जाएगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 30 अप्रैल तक एग्जामिनेशन के शहरों की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं, मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. इस बार भी यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में होगी.

इस बार अभ्यर्थी चुन पाएंगे केवल 6 सब्जेक्ट : अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट www.nta.ac.in व https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. देश के 354 शहरों में यह परीक्षा होगी. इसके अलावा 26 विदेशी शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा 61 टेस्ट के रूप में विभाजित होगी, जिसमें परीक्षा 27 सब्जेक्ट और 26 भाषाओं के पेपर भी हैं. इसमें एक जनरल टेस्ट होगा. हालांकि इस बार विद्यार्थी में छह टेस्ट ही चुन पाएंगे.

इसे भी पढ़ें-Neet UG 2024: NTA ने बदली टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया, अब ऐसे होगा स्टूडेंट्स के रैंक का निर्धारण

यह रहेगा आवेदन शुल्क का स्ट्रक्चर : पारिजात मिश्रा ने परीक्षा शुल्क के बारे में बताया कि जनरल केटेगरी में कोई तीन विषय के लिए 1,000 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं, अतिरिक्त विषय के लिए 400 रुपए फीस देनी होगी, जबकि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए प्रथम तीन विषय के लिए 900 रुपए देने होंगे. अतिरिक्त विषय के लिए उन्हें 375 रुपए प्रति विषय देना होगा. एससी, एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को प्रथम तीन सब्जेक्ट के लिए 800 रुपए देने होंगे. अतिरिक्त विषय चयन करने के लिए 350 रुपए प्रति विषय देना होगा. भारत के बाहर स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहले तीन विषयों के लिए 4,500 रुपए देने होंगे, जबकि प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 1,800 रुपए देने होंगे.

300 से ज्यादा हो सकती हैं यूनिवर्सिटी : पारिजात मिश्रा ने बताया कि दिल्ली विश्विद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (JNU) दिल्ली, जामिआ मिलिआ इस्लामिया दिल्ली, इग्नू दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) अलीगढ, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) वाराणसी, तेजपुर यूनिवर्सिटी तेजपुर असम, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी शामिल हैं. यह विश्विद्यालय इसी एकल प्रवेश परीक्षा की परसेंटाइल स्कोर से अपने यहां उपलब्ध कोर्सेज मे एडमिशन देंगे. बीते साल 2023 में 247 यूनिवर्सिटी CUET एक्जाम में शामिल थी. इनमें 45 सेंट्रल, 37 स्टेट, 32 डीम्ड और 133 प्राइवेट यूनिवर्सिटी थी. साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च, इंडियन कुलिनरी इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के संस्थानों में भी प्रवेश मिलता है. ऐसे में इस बार यूनिवर्सिटीज की संख्या बढ़ सकती है. यह इस साल 300 से ज्यादा हो सकती हैं.

Last Updated :Feb 27, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.