ETV Bharat / state

UPSRTC की नई बसों की नॉक्स डीसी लाइट से ड्राइवर परेशान, स्लो स्पीड के कारण सवारियां मारती हैं ताने

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 2:37 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की नई बसों की नॉक्स डीसी लाइट्स लगी हुई हैं. ये लाइट जलने पर स्पीड केवल 5 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा ही रह जाती है. यूपी रोडवेज की इन बसों की स्पीड कम होने के कारण ड्राइवर और यात्री परेशान हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की नई बसों की नॉक्स डीसी लाइट रोडवेज चालकों की नाक में दम करने वाली साबित हो रही हैं. रोडवेज की टेक्निकल टीम के पास इसका कोई तोड़ नहीं है. चलते चलते बसों में नॉक्स डीसी लाइट जलने से स्पीड महज 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा ही रह जा रही है. इससे बसों में सवार यात्री सफर करने से ही कतराने (Nox DC light causes problems to UPSRTC bus drivers) लगे हैं. दो दिन पहले ही उपनगरीय डिपो की बस गोरखपुर से लखनऊ आने के दौरान नॉक्स डीसी लाइट जलने से खड़ी हो गईं.

कम स्पीड के कारण ड्राइवर को कोसती हैं सवारियां
कम स्पीड के कारण ड्राइवर को कोसती हैं सवारियां

यात्रियों को दूसरी बसों में ट्रांसफर कर रेंगते रेंगते बस दो दिन में लखनऊ पहुंच पाई. चालकों को सवारियों की अभद्रता भी झेलनी पड़ रही है. टेक्निकल अधिकारियों के पास इस बीमारी का इलाज नहीं है. बहानेबाजी कर पल्ला झाड़ रहे हैं. 19 फरवरी को उपनगरीय डिपो के चालक मोहम्मद अमीन ने परिवहन निगम के अधिकारियों से शिकायत की कि बस संख्या 4575 में नॉक्स लाइट जल रही है और बस बहुत कम लोड ले रही है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस रेंग रेंगकर आगे चल पा रही है.

25 फरवरी को हैदरगढ़ डिपो के चालक कमल किशोर ने परिवहन निगम के अधिकारियों को बताया कि बस संख्या 4592 खलीलाबाद पुल के पहले खड़ी हो गई है. गाड़ी लोड ही नहीं ले रही है. बस के अंदर नॉक्स लाइट जल रही है. इससे अब मजबूरन बस को आगे ले जा पाना संभव नहीं हो पा रहा है. आधिकारी कृपया सहायता भेजें. बस सिर्फ 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की ही स्पीड से चल पा रही है.

Nox DC light causes problems to UPSRTC  bus drivers
नॉक्स डीसी लाइट्स के कारण बसों की स्पीड हो जाती है कम

यह उदाहरण है कि बसों में नॉक्स लाइट जलने से लोड ले पाना संभव नहीं हो पा रहा है. बसें स्पीड पकड़ ही नहीं पा रही हैं. सवारियों को दूसरी बस में ट्रांसफर कर किसी तरह 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ही चालक डिपो तक पहुंचा पा रहे हैं. परिवहन निगम के चालक बताते हैं कि अधिकारियों से सहायता मांगी जाती है तो कहा जाता है कि बस नजदीकी डिपो में जाकर खड़ी कर लो.

यहां पर बस की जांच के लिए लैपटॉप लेकर भी तकनीकी कर्मचारी पहुंचते हैं. कई बार बसें सही नहीं हो पातीं. इससे काफी समस्या होती है. नॉक्स लाइट जलने की वजह सामने आ रही है कि यूरिया की खराब सप्लाई होने के चलते ईंधन में कचरा आ जाता है. इसके चलते बस स्पीड पकड़ना छोड़ देती है. इसी वजह से नॉक्स लाइट जल जाती है. जब तकनीकी कर्मचारी लैपटॉप में बस से लगे सॉकेट को कनेक्ट कर फिर जनरेट करता है, उसके बाद ही बस दुरुस्त हो पाती है, तब बस स्पीड पकड़ती है.

Nox DC light causes problems to UPSRTC  bus drivers
यूपी रोडवेज की नई बसों की नॉक्स डीसी लाइट्स लगी हुई हैं

हर रोज कई बसों में आ रही है समस्या: परिवहन निगम के कई डिपो के चालक बताते हैं कि अमूमन हर रोज ही अलग-अलग डिपो की कई बसों में
नॉक्स लाइट जलने से बसों के स्पीड न पकड़ने की दिक्कत आ रही है. अधिकारियों को सब कुछ पता भी है लेकिन सुधार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. किसी बस में अगर एक दिन यह समस्या आती है और उसे वापस डिपो में दुरुस्त भी किया जाता है लेकिन दूसरे दिन फिर सड़क पर संचालन के दौरान इसी तरह की समस्या आ जाती है जिससे काफी दिक्कत होती है.

समस्या जल्द दूर की जाएगी: परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक अजीत सिंह का कहना है कि अगर इस तरह की बसों में समस्या आ रही है तो सभी क्षेत्रों के सेवा प्रबंधकों से इसकी जानकारी ली जाएगी और इस समस्या से चालकों को निजात दिलाई जाएगी. जहां तक यूरिया खराब आने की बात है तो इसकी जानकारी की गई है ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंः UPSRTC की नई बसों में अब नहीं होगी स्लो स्पीड की दिक्कत, नॉक्स लाइट जलने पर कंपनी तुरंत करेगी समस्या दूर

ये भी पढ़ें- शादी को यादगार बनाने के लिए हाइड्रा मशीन लेकर दुल्हन को विदा कराने पहुंचा दूल्हा, देखकर हैरान रह गए लोग

Last Updated :Feb 29, 2024, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.