नई दिल्ली/ग्रेटर नोए़डा: कुणाल शर्मा हत्याकांड के आरोपियों से स्वाट टीम व थाना बीटा-2 पुलिस की बुधवार देर रात दधा गोल चक्कर के पास मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिनको घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घायल आरोपियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई कार, अवैध तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में एक महिला अपराधी भी संलिप्त है, जो अभी तक फरार है.
घटना से संबंधित साक्ष्य को मिटाने जा रहे थे आरोपी: डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि, पुलिस की सूचना मिली थी कि कुनाल शर्मा की हत्या के आरोपी लोग आज घटना से संबंधित साक्ष्य को मिटाने जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने बुधवार रात ग्रेटर नोएडा के में एक चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान बदमाशों की गाड़ी डाढ़ा गोल चक्कर के पास रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. आरोपियों की पहचान कसना थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी कुणाल भाटी और बुलंदशहर के थाना अगौता निवासी हिमांशु के रूप में हुई है. दोनों आरोपी घटना के साक्ष्यप मिटाने और घटना में प्रयोग की गई गाड़ी को खत्म जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 राज्यों में की छापेमारी, गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के 10 गुर्गों को दबोचा
दरअसल, थाना बीटा दो क्षेत्र में रबूपुरा के मियाना गांव निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ढाबा चलते हैं. बीती एक मई को कृष्ण कुमार शर्मा किसी काम से गांव गए हुए थे और ढाबे पर उनका 15 वर्षीय बेटा कुणाल था. तभी एक स्कोडा कार आई उसमें से एक युवती उतरकर ढाबे पर गई और वह कुणाल को अपने साथ स्कोडा कार में बैठा कर फरार हो गई. परिजनों ने कुणाल के अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी वहीं 5 मई को कुणाल का शव बुलंदशहर में नहर के पास से बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप, घर के अंदर मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या