ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 राज्‍यों में की छापेमारी, गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के 10 गुर्गों को दबोचा - lawrence BISHNOI SYNDICATE BUSTED

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 8:31 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के 10 गुर्गों को 7 राज्‍यों से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस इस सिंडिकेट के ल‍िंक की तलाश में जुट गई है.

गोल्डी बराड़-लारेंस बिश्नोई सिंडिकेट के 10 बदमाश गिरफ्तार
गोल्डी बराड़-लारेंस बिश्नोई सिंडिकेट के 10 बदमाश गिरफ्तार (Etv Bharat रिपोर्टर)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. देश के अलग-अलग 7 राज्‍यों से ग‍िरफ्तार क‍िए गए आरोप‍ियों की धरपकड़ उस समय की गई, जब यह दिल्ली और अन्य राज्‍यों में हत्या और जघन्य वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

नई द‍िल्‍ली रेंज, स्‍पेशल सेल डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के मुताब‍िक, गिरफ्तार किए गए कुछ लोग पहले भी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथ‍ियार और कारतूस बरामद हुए हैं. स्‍पेशल सेल की टीम ने द‍िल्‍ली से दो, राजस्थान से एक, मध्य प्रदेश से एक, यूपी से दो, पंजाब से दो, हरियाणा से एक और बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोप‍ियों में एक नाबाल‍िग भी शामिल है.

दरअसल, पुल‍िस को व‍िश्‍वस्‍त इनपुट प्राप्‍त हुए क‍ि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के इशारे पर जबरन वसूली, सुपारी क‍िलर, शूटर्स का एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल दिल्ली, एनसीआर और आसपास के राज्‍यों में पूरी तरह से सक्रिय है. स्‍पेशल ने इन सदस्यों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में 24 अप्रैल को मामला दर्ज किया.

इसके बाद इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के ल‍िए सात अलग-अलग राज्यों में कई टीमों की ओर से कार्रवाई की गई. सभी आरोप‍ियों को स्‍पेशल सेल ने अप्रैल और मई माह में ग‍िरफ्तार कि‍या है. आरोप‍ियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ ​​राहुल (25) निवासी अमृतसर, पंजाब को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. दूसरे आरोपी धर्मेंद्र उर्फ ​​कार्तिक निवासी कानपुर देहात को हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 24 साल के मंजीत हर‍ियाणा से अरेस्‍ट क‍िए गए. आरोपी गुरपाल सिंह (26) और मनजीत सिंह गुरी (22) को भी पंजाब से गिरफ्तार किया गया.

अभय सोनी उर्फ ​​कार्तिक उर्फ ​​कबीर (22) को राजस्थान से, सचिन कुमार उर्फ ​​राहुल (26) को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक नाबाल‍िग आरोपी को भी लखनऊ, यूपी से पकड़ा गया. इन सभी आरोप‍ियों से कुल 31 जिंदा कारतूस के साथ 7 पिस्तौल बरामद हुई है. साथ ही 11 मोबाइल फोन भी जब्‍त क‍िए गए हैं. इस सिंडिकेट के आगे और पीछे के ल‍िंक की तलाश पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.