ETV Bharat / state

मजदूरों से मिले नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, सुनीं समस्याएं - Noida CEO reached among workers

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 1:13 PM IST

Noida authority CEO reached among workers : नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने नकार दिया है . वे एसी कमरे से निकलकर सीधे लेबर चौक पहुंचकर श्रमिकों की समस्या सुनी और उसका समाधान किया.

प्राधिकरण के सीईओ पहुंचे श्रमिकों के बीच सुनी समस्या
प्राधिकरण के सीईओ पहुंचे श्रमिकों के बीच सुनी समस्या (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव कि निकट लेबर चौक निठारी रोड, वोडा महादेव मंदिर मार्ग स्टेडियम मार्ग, डीएससी रोड का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सडक़ों की हालत खस्ता पाई गई. उन्होंने आवश्यक कार्रवाही करने निर्देश मातहत अधिकारियों को दिये. वही बोडा महादेव मार्ग पर गंदगी पाए जाने पर दो सफाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने पर निर्देश दिया.

बता दें कि लेबर चौक पर पीने का पानी, धूप से बचने के लिए टिन शेड और बैठने के लिए बेंच आदि कुछ भी नहीं है. धूप बारिश या जाड़े में सैकड़ों मजदूर यहां खुले आसमान के नीचे ऐसे ही अपनी दिहाड़ी के लिए खड़े रहते हैं. उनमें ऐसी महिलाएं भी होती हैं जिनकी गोद में दुधमुंहे बच्चे भी होते हैं.

ऐसे ही सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव के निकट एक लेबर चौक पर नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम पहुंचे श्रमिकों की की समस्याओं को सुना. साथ ही, उनकी पेयजल, शेड, बैठने के लिए बेंच और एक और शौचालय की व्यवस्था एक सप्ताह में करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए. श्रमिकों के कार्ड पंजीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपर श्रमायुक्त से समन्वय स्थापित करें. श्रमिकों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने की मांग पर सीईओ ने मातहत अफसरों को सहारनपुर में चल रही प्रभु की रसोई का स्टडी करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा, जानिये मुसाफिर कब ले सकेंगे फ्लाइट्स? -

प्राधिकरण के सीईओ पहुंचे लेबर चौक
सीईओ ने सेक्टर-49, लेबर चौक के अलावा निठारी रोड, बोड़ा महादेव मंदिर मार्ग, स्टेडियम मार्ग, डीएससी रोड का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सडक़ों की हालत खस्ता पाई गई.उन्होंने मैसर्स चेन्नई एमएसडब्ल्यू प्रावइेट लिमिटेड पर 2 लाख रूपये का जुर्माना लगाने के लिए कहा. वहीं बोड़ा महादेव मार्ग पर गंदगी पाए जाने पर दो सफाईकर्मियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए. वहीं डीएससी रोड पर पेट्रोल पंप के सामने नाले पर जगह-जगह पक्के रैम्प बनाकर लोहे के गेट लगाने के निर्देश दिये. इस मौके पर उनके साथ जनस्वास्थ्य विभाग के डीजीएम, खंड-1 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक, खंड-2 के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक, सहायक प्रबंधक भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एक महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.