ETV Bharat / state

'दहेज में चेन और बाइक नहीं देने पर गला दबाकर मार डाला', ससुराल में विवाहिता की हत्या का आरोप - Murder In Kaimur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 9:40 PM IST

Murder In Kaimur
कैमूर में ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

Murder In Kaimur: कैमूर में नव विवाहिता के शव को बरामद किया गया है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दहेज में सोना की चेन और बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर हत्या कर दी गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां फिर एक बार देहेज लोभियों की हैवानियत सामने आई है. दहेज में सोने की चेन और बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर सुसराल वालों ने एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है. वहीं, घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हैं. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव का है.

16 मई को हुई थी शादी: मिली जानकारी के अनुसार, मृत नव विवाहिता चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव निवासी कलेंद्र चौहान उर्फ मन्नू चौहान की 20 वर्ष पत्नी मनीषा कुमारी बताई जा रही है. वहीं, सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के चाचा अयोध्या चौहान ने बताया कि मेरे भाई गुदुन चौहान ने अपनी बेटी की शादी 16 मई 2023 को मुड़ी गांव निवासी कमल चौहान के पुत्र कलेंद्र चौहान उर्फ मन्नू चौहान से कराया था. जहां दहेज में उनके द्वारा मांगा गया सभी सामान भी दे दिया गया था.

जमीन पर पड़ा मिला शव: उसके बाद भी पति, सास और गोतनी द्वारा दहेज में सोनी की चैन और बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं, आज सुबह उसके सुसराल के गांव के लोगों द्वारा हमलोगों को फोन कर सूचना दिया गया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है, जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि मनीषा का शव घर में जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके गला पर निशान बने हुए है. इसके बाद जब हमने ससराल वालों की खोजबीन की तो वह घर छोड़कर फरार है.

शव को भभुआ सदर अस्पताल भेजा: वहीं, परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, परिजनों ने मृतका के सास, पति और गोतनी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है और जिला प्रशासन से मांग क़िया है कि दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाय. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच में जुट गई है.

"सोना की चैन और बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल पक्ष ने भतीजी की हत्या कर दी. जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द कार्रवाई की जाय." -अयोध्या चौहान, मृतक के चाचा

इसे भी पढ़े- दहेज के लिए गर्भवती नवविवाहित की गला दबाकर हत्या, एक साल पहले हुई थी शादी - Murder Of Woman In Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.