ETV Bharat / state

पूर्णिया में मानवता शर्मसार, नवजात को जिंदा गड्ढे में दफनाया, मिट्टी खोदकर मासूम को नोचने लगे कुत्ते - Newborn Buried Alive

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 11:51 AM IST

Updated : May 12, 2024, 7:45 AM IST

Dogs Scratched Newborn In Purnea: पूर्णिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नवजात को जिंदा गाड़ दिया गया. जिसके बाद आवारा कुत्त्तों ने मिट्टी खोदकर मासूम को बाहर निकाला और नोचने लगें. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में नवजात को दफनाया
पूर्णिया में नवजात को दफनाया (ETV BHARAT)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पुल के नीचे श्मशान घाट के पास एक नवजात को जिंदा मिट्टी में दफन कर दिया गया. बाद में वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने मिट्टी खोदकर नवजात को निकाला और नोंचने लगें. कुत्तों के नोचने से नवजात अचानक रोने लगा.

नवजात की स्थिति गंभीर: श्मशान घाट के पास अचानक एक बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत वहां पहुंच गए. लोगों ने आवारा कुत्तों को भगाया और मासूम को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती करा दिया. वहीं जीएमसीएच में चिकित्सकों ने नवजात की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है, जहां मासूम का इलाज चल रहा है. जीएमसीएच में चिकित्सकों ने बताया "नवजात की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है, जहां मासूम का इलाज चल रहा है."

मां और बच्चे के रिशते को शर्मसार करने वाली घटना: बता दें कि यह घटना कहीं न कहीं मां और बच्चे के रिशते को शर्मसार करने वाली है. जिस मां ने अपने कोख से इस मासूम को जन्म दिया उसी ने उसे जिंदा शमशान घाट पर दफन कर दिया. ये मामला तब सामने आया जब सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पुल के नीचे श्मशान घाट के पास जिंदा नवजात को मिट्टी से बाहर निकाल आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे थे.

कहां से आया नवजात: वहीं इस घटना को लेकर आसपास के लोग काफी हैरान हैं. किसी को भी अभी तक यह नहीं पता चला है कि आखिकार ये नवजात कहां से आया और इसे किसने यहां जिंदा दफना दिया. फिलहाल नवजात का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-लखीसराय सदर अस्पताल में मानवता शर्मसार, नवजात के क्षत-विक्षत शव को जबड़े में लेकर घूमता रहा कुत्ता

Last Updated :May 12, 2024, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.