ETV Bharat / state

नई दिल्ली लोकसभा सीट में सबसे कम मतदान, 51.54 फीसदी वोटिंग - loksabha election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 9:51 AM IST

Updated : May 25, 2024, 8:05 PM IST

Delhi Loksabha Election 2024: नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत विभिन्न बूथों पर शनिवार को वोट डाले गए. इसी क्रम में इस सीट से प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने मतदान किया. उनके अलावा दिल्ली सरकार मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी ने भी मतदान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

दिल्ली सरकार मंत्री सौरभ भारद्वाज (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत शनिवार को दिल्ली में मतदान हुआ. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर 51.54 फीसदी वोटिंग हुई. नई दिल्ली लोकसभा सीट के विभिन्न बूथ पर लोग मतदान के लिए पहुंचे. इस सीट से प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने के अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी ने वोट डाला.

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
11 बजे  तक मतदान प्रतिशत
11 बजे तक मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
नौ बजे तक मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आजादी के बाद हमें यह सबसे बड़ा हक मिला है कि हम अपनी सरकार चुन सकते हैं. गौरतलब है कि यह सीट, दिल्ली की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है.

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर वोटरों की संख्या
नई दिल्ली लोकसभा सीट पर वोटरों की संख्या (ETV Bharat Graphics)

जानिए, नई दिल्ली सीट के बारे में

  • साल 1951 में नई दिल्ली लोकसभा सीट अस्तित्व में आई.
  • यहां पर हुए पहले चुनाव में सुचेता कृपलानी ने जीत हासिल की थी.
  • उन्होंने 1957 के चुनाव में भी जीत दर्ज की.
  • 1962 के चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार बदलकर मेहर चंद खन्ना को टिकट दिया.
  • मेहर चंद ने जीत हासिल की.
  • यहां अब तक 6 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी को जीत मिली है.
  • नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 10 सीटें आती हैं.
  • पिछले दो लोकसभा चुनाव में यहां पर बीजेपी को जीत मिली है.
  • मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली की सांसद हैं. इस बार उनका टिकट काट दिया गया.

नई दिल्ली सीट पर 2019 का रिजल्ट

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5 लाख 3 हजार वोट मिले थे. मीनाक्षी लेखी के सामने कांग्रेस के अजय माकन थे. उन्हें 2 लाख 47 हजार वोट मिले थे. मीनाक्षी लेखी ने 2.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. मीनाक्षी लेखी को इस जीत का इनाम भी मिला और वह मोदी सरकार में मंत्री बनीं.

जानिए कब-कौन जीता

बीजेपी को यहां पर पहली जीत 1991 में मिली. उस चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस के राजेश खन्ना को शिकस्त दी थी. 1992 में हुए उपचुनाव में राजेश खन्ना को जीत मिली. इसके बाद 2004 तक ये सीट बीजेपी के पास रही. 2004 के चुनाव में कांग्रेस के अजय माकन ने यहां पर बीजेपी की जीत का सिलसिला तोड़ा और कांग्रेस की वापसी कराई. इसके बाद 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 2014 से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.

यह भी पढ़ें- 25 मई को वोटिंग के बाद उठाएं ड‍िस्‍काउंट का फायदा, द‍िल्‍ली में इन 92 जगहों पर म‍िलेंगे स्‍पेशल ऑफर्स

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, कल होना है मतदान

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 2019 से किस तरह अलग है 2024 का लोकसभा चुनाव, 8 प्वाइंट में जानें

Last Updated : May 25, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.