ETV Bharat / state

फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने को तैयार हिमाचल की एक और बेटी, इस फिल्म में आएगी नजर - Neha Sharma Sirmaur

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 5:20 PM IST

Sirmaur News: सिरमौर की रहने वाली नेहा शर्मा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म गिल्ट-3 में नजर आएंगी. नेहा शर्मा सिरमौर जिले के हरिपुरधार से संबंध रखती हैं. पढ़ें पूरी खबर...

NEHA SHARMA SIRMAUR
नेहा शर्मा.

सिरमौर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाली महज 22 वर्षीय नेहा शर्मा फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार है. मूलतः हरिपुरधार से संबंध रखने वाली नेहा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म गिल्ट-3 में नजर आएंगी. फिल्म अभिनेता नमित खन्ना और अभिनेत्री सारा खान इस फिल्म में जहां मुख्य रोल निभा रहे है, तो वहीं नेहा ने इस फिल्म में अहाना का किरदार निभा रही है. स्कूल से एक्टिंग के शौक ने ग्रामीण स्तर से निकली इस होनहार हिमाचली बेटी को मायानगरी तक पहुंचा दिया है.

NEHA SHARMA SIRMAUR
नेहा शर्मा.

बातचीत करते हुए नेहा शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुणे में गिल्ट-3 फिल्म की इसी महीने हाल ही में शूटिंग पूरी की है. उन्होंने बताया कि ओ.टी.टी. प्लेटफार्म शिमारू के लिए तैयार इस फिल्म में अभिनेता नमित खन्ना और अभिनेत्री सारा खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि उन्होंने फिल्म में सेकेंड लीड के तौर पर अहाना का रोल अदा किया है, जो फिल्म में वाइनयार्ड (वाइन बनाने वाली) जगह का विजिट करती हैं और वहां एक युवक के साथ उसका इंटरैक्शन हो जाता है. उन्होंने कहा कि दो-तीन महीने में यह फिल्म रिलीज हो जाएगी. फिलहाल अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है.

पहले भी कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ कर चुकी काम

उभरती बॉलीवुड कलाकार नेहा ने बताया कि इस फिल्म से पहले वह बतौर सेकेंड लीड रोल में बॉलीवुड गीत 'जिंदगी में' सन्नी सिंह और निकिता दत्ता के साथ काम कर चुकी है. इसके अलावा कनिका मान और राघव सच्चर के साथ वह म्यूजिक 'एलबम मेहंदी साडे नाम दी' में भी कार्य कर चुकी है. वहीं, इससे पूर्व डोगरी गीत रिश्ते दी डोरिया के अलावा कई पहाड़ी गीत में भी उन्होंने काम किया है. इस दौरान उन्हें बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला. साथ ही बहुत कुछ सीखने को मिला और एक्टिंग स्किल को इंप्रूव करने में मदद मिली. नेहा के मुताबिक कई अन्य म्यूजिक एल्बम प्रोजैक्टस पर भी उनकी बात चल रही है.

NEHA SHARMA SIRMAUR
नेहा शर्मा.

राहत शाह काजमी और तारिक खान ने किया अधिक स्पॉट

नेहा के अनुसार उन्हें इस फील्ड में बॉलीवुड निर्देशक राहत शाह काजमी और तारिक खान ने सबसे अधिक स्पॉट किया. फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत अच्छे से बताते हुए मोटीवेट किया. इनके साथ वह अभी तक 5 प्रोजैक्टस पर काम कर चुकी है और अब इन्हीं के साथ पहली बार फिल्म गिल्ट-3 में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने अहाना के तौर पर एक छोटा सा किरदार निभाया है. जल्द ही यह फिल्म ओ.टी.टी. प्लेटफार्म शिमारू पर आने वाली है.

मां आशा हरिपुरधार में चलाती है कपड़े की दुकान

नेहा के मुताबिक उनकी माता आशा शर्मा हरिपुरधार में कपड़े की दुकान चलाती हैं, जबकि उनके पिता लायक राम शर्मा जल शक्ति विभाग में तैनात थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है. वह 5 बहने हैं, जबकि सबसे छोटा भाई है. सबसे बड़ी बहन रोनिका शर्मा पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है. नेहा का कहना है कि उनका सपना फिल्ड इंडस्ट्री में एक अच्छा मुकाम हासिल करना है और वह इसके लिए निरंतर प्रयास कर रही है.

NEHA SHARMA SIRMAUR
नेहा शर्मा.

स्कूल की एक्टिंग के शौक ने बॉलीवुड तक पहुंचाया

बता दें कि नेहा हरिपुरधार के बियोंग गांव की रहने वाली है. सातवीं तक की शिक्षा नेहा ने डा.वाई.एस. परमार हरिपुरधार स्कूल से ग्रहण की. इसके बाद वर्ष 2014 में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन से अपनी स्कूल स्तर की शिक्षा पूरी की. आठवीं कक्षा से ही नेहा ने स्कूल स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. वर्ष 2019 में सिरमौर उत्सव में वह मिस सिरमौर प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप रही. उस दौरान वह जमा दो कक्षा में थी और उस दौरान स्कूल की ड्राइंग व संस्कृत अध्यापिकाओं ने मॉडलिंग के क्षेत्र में भरपूर सहयोग दिया. यही नहीं परिवार का भी हमेशा साथ मिलता आ रहा है.

ये भी पढ़ें- हाथियों का स्थाई आशियाना बने पांवटा साहिब के विभिन्न जंगल, 11 महीनों के अंतराल में हो चुकी दो बड़ी घटनाओं से दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.