ETV Bharat / state

नीमच में नदी किनारे मानव खोपड़ियां मिलने से सनसनी, पास में मिले महिला के कपड़े, एक खोपड़ी में क्यों लगा सिंदूर - Neemuch human skulls found

नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी नदी के किनारे मानव की तीन खोपड़ियां मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. एक खोपड़ी पर सिंदूर लगा है. माना जाता है कि ये तंत्र-मंत्र का मामला है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 2:16 PM IST

Neemuch human skulls found
नीमच में नदी किनारे मानव खोपड़ियां मिलने से सनसनी (ETV BHARAT)

नीमच। नीमच जिले के जावद ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले सिंगोली क्षेत्र के नीमच रोड पर ब्रह्माणी नदी की पुलिया के समीप शुक्रवार देर रात्रि लगभग 10:30 बजे हड़कंप मच गया. यहां प्लास्टिक के कट्टे मे तीन मानव खोपड़िया मिलने से सनसनी फ़ैल गई. खोपड़ियों के साथ ही महिला, पुरुष और बच्चे के कपड़े भी पड़े हुए थे. प्रत्ययदर्शी के अनुसार नदी में ये प्लास्टिक का कट्टा 4-5 दिन से पड़ा था. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

राहगीरों ने खोपड़ियां देखी तो पुलिस को किया सूचित

जब नदी किनारे प्लास्टिक का कट्टा संदेहास्पद लगातार देखा गया तो लोगों ने इसे गंभीरता से लिया. क्योंकि कुत्तों ने कट्टे को फाड़ दिया, जिससे कपड़ों में लिपटी हुई तीन मानव खोपड़ियां बाहर निकल आईं. इस दौरान यहां से निकलने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पास सूचना पहुंचते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों खोपड़ियों और कपड़ों को जब्त किया. पुलिस ने सूचना देने वाले से विस्तार से जानकारी ली. लेकिन वह कुछ नहीं बता सका.

ये खबरें भी पढ़ें...

तंत्र मंत्र के फेर में पड़ी साइंस की छात्रा, एक तरफ़ा प्यार को पाने तांत्रिक को दे डाली जमा पूंजी

बैतूल में आधी रात को चल रही थी तंत्र क्रिया, चिल्ला रही थीं महिलाएं, जानिए फिर...

अमीर बनाने के नाम पर एक ही परिवार की 3 महिलाओं से दुष्कर्म, राजस्थान से एमपी आया था कथित तांत्रिक

जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी

आशंका है कि किसी तांत्रिक ने तांत्रिक क्रियाओं के लिए मानव वध किया हो या किसी ने रंजिशवश किसी की हत्या की हो. यह सब जांच के बाद ही पता लग पाएगा. वहीं थाना प्रभारी बीएल भाभर ने बताया "रात्रि में हमें सूचना मिली थी कि ब्रह्माणी नंदी में तीन मानव खोपड़ी पड़ी हुई हैं. मौके पर पहुंचकर देखा तीन मानव खोपड़ियां पड़ी थीं. साथ ही महिला, पुरुष और बच्चे के कपड़े भी पड़े हुए थे. जिन्हें जांच के लिए थाने पर लाये हैं. वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही पता लगेगी."

नीमच। नीमच जिले के जावद ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले सिंगोली क्षेत्र के नीमच रोड पर ब्रह्माणी नदी की पुलिया के समीप शुक्रवार देर रात्रि लगभग 10:30 बजे हड़कंप मच गया. यहां प्लास्टिक के कट्टे मे तीन मानव खोपड़िया मिलने से सनसनी फ़ैल गई. खोपड़ियों के साथ ही महिला, पुरुष और बच्चे के कपड़े भी पड़े हुए थे. प्रत्ययदर्शी के अनुसार नदी में ये प्लास्टिक का कट्टा 4-5 दिन से पड़ा था. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

राहगीरों ने खोपड़ियां देखी तो पुलिस को किया सूचित

जब नदी किनारे प्लास्टिक का कट्टा संदेहास्पद लगातार देखा गया तो लोगों ने इसे गंभीरता से लिया. क्योंकि कुत्तों ने कट्टे को फाड़ दिया, जिससे कपड़ों में लिपटी हुई तीन मानव खोपड़ियां बाहर निकल आईं. इस दौरान यहां से निकलने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पास सूचना पहुंचते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों खोपड़ियों और कपड़ों को जब्त किया. पुलिस ने सूचना देने वाले से विस्तार से जानकारी ली. लेकिन वह कुछ नहीं बता सका.

ये खबरें भी पढ़ें...

तंत्र मंत्र के फेर में पड़ी साइंस की छात्रा, एक तरफ़ा प्यार को पाने तांत्रिक को दे डाली जमा पूंजी

बैतूल में आधी रात को चल रही थी तंत्र क्रिया, चिल्ला रही थीं महिलाएं, जानिए फिर...

अमीर बनाने के नाम पर एक ही परिवार की 3 महिलाओं से दुष्कर्म, राजस्थान से एमपी आया था कथित तांत्रिक

जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी

आशंका है कि किसी तांत्रिक ने तांत्रिक क्रियाओं के लिए मानव वध किया हो या किसी ने रंजिशवश किसी की हत्या की हो. यह सब जांच के बाद ही पता लग पाएगा. वहीं थाना प्रभारी बीएल भाभर ने बताया "रात्रि में हमें सूचना मिली थी कि ब्रह्माणी नंदी में तीन मानव खोपड़ी पड़ी हुई हैं. मौके पर पहुंचकर देखा तीन मानव खोपड़ियां पड़ी थीं. साथ ही महिला, पुरुष और बच्चे के कपड़े भी पड़े हुए थे. जिन्हें जांच के लिए थाने पर लाये हैं. वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही पता लगेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.